Himachal Chunav: कांग्रेस का प्रतिज्ञा पत्र जारी, एक लाख नौकरियों का वादा
शिमला।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा चुनावों के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया। घोषणापत्र में जनता से सबसे बड़ा वादा एक लाख सरकारी नौकरियां का किया गया, मेनिफेस्टो के मुताबिक सरकार बनते ही मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही इसपर मुहर लग जाएगी। घोषणापत्र में दूसरा बड़ा वादा पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने का किया गया है साथ हीकर्मचारियों को देय एरियर्स का निश्चित समयावधि में भुगतान सुनिश्चित करने की बात कही गयी है।
घोषणा पात्र में अंकित अन्य वादों में आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए एक नई पारदर्शी नीति बनाई जाएगी। संविदा या कॉन्ट्रैक्ट कर्मचारियों को नियमित भर्ती में बोनस अकं देकर प्राथमिकता दी जाएगी। कांग्रेस सरकार महंगाई से निपटने के लिए लोगों के जेबों में पैसा डालनेका कार्य करेगी। 300 यनिूट बिजली मुफ्त दी जाएगी। अठारह से 60 वर्ष तक की महिलाओंको हर माह 1500 रुपए दिए जाएंगे।
बीपीएल परिवारों व विधवाओंकी बेटियों को विवाह केलिए अनदानु राशि को बढ़ाया जाएगा। प्रदेश में रिक्त पड़े सरकारी पद भी भर जाएंगे और यवाओं को नए अवसर मिलेंगे। प्रदेश मेंकुल पांच लाख युवाओं को रोजग़ार दिलवाया जाएगा। जयराम सरकार द्वारा राजनीतिक आधार पर कर्मचारियों को प्रताडि़त करने के लिए किए गए सभी स्थानांतरण रद्द किए जाएंगे। ग्रामीण इलाक़ों में सडक़ें बनाने के लिए अभी ग्रामीणों को गिफ़्ट-डीड बनाकर देना पड़ता है। कांग्रेस की सरकार ग्रामीण सडक़ों के लिए भ-ूअधिग्रहण काननू लागूकर भ-ूस्वामियों को चार गुना मुुआवज़ा देने का प्रावधान करेगी।