16 बरस में सर्वाधिक हुई थोक महंगाई दर
बिजनेस ब्यूरो
थोक महंगाई दर में नवंबर माह में बढ़ोत्तरी हुई है. सरकार के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, थोक मूल्य-आधारित मुद्रास्फीति नवंबर माह में 14.23% फीसदी दर्ज हुई जबकि अक्टूबर में यह 12.54% थी.
लगातार आठ माह से Wholesale price-based (WPI)महंगाई दर दोहरी संख्या में बनी हुई है, इसकी शुरुआत इस वर्ष अप्रैल माह से हुई थी. वैसे भी अप्रैल 2005 के बाद यह सबसे ‘ऊंचा उछाल’ है.
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘महंगाई की उच्च दर मुख्य रूप से तेलों, धातुओं, कच्चे पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस, कैमिकल प्रोडक्ट्स और खाद्य सामग्री की कीमतों में वृद्धि के कारण है.
‘ईंधन और बिजली की कीमतें अक्टूबर की 37.18 फीसदी की तुलना में 39.81 की दर से बढ़ीं जबकि manufactured product की कीमतों में अक्टूबर के 11.92 प्रतिशत की तुलना में पिछले माह 12.04 फीसदी की दर से बढ़ीं.