हाई-प्रोफाइल समिति करेगी पाकिस्तान टीम के भारत आने का फैसला
इस्लामाबाद
विश्व कप में भाग लेने के लिए भारत आने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मामले पर एक हाई-प्रोफाइल समिति का गठन किया गया था। विश्व कप में पाकिस्तान की भागीदारी पर हाई-प्रोफाइल समिति फैसला करेगी, जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे.
इस समिति में सरकार के मंत्री राणा सनाउल्लाह, आजम नजीर तरार, एहसान मजारी, मरियम औरंगजेब, असद महमूद, अमीनुल हक, कमर जमान कैरा और तारिक फातेमी भी शामिल हैं। हाई-प्रोफाइल कमेटी में राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख और विदेश सचिव भी शामिल हैं.
सूत्रों के मुताबिक, समिति भारत में विश्व कप से जुड़े सभी मुद्दों पर सिफारिशें करेगी, जिसके आलोक में विश्व कप में भाग लेने का फैसला किया जाएगा। इस संबंध में सूत्रों का कहना है कि अंतिम सिफारिशों को मंजूरी के लिए प्रधानमंत्री के पास भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विश्व कप में राष्ट्रीय टीम की भागीदारी को सरकार की अनुमति के अधीन कर दिया है। याद रहे कि पाकिस्तान और भारत के बीच विश्व कप मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद में होना है।