लखनऊ:
यूपी निकाय चुनाव में फिर पेंच फंसने के आसार हैं क्योंकि हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आरक्षण का पूरा रिकार्ड तलब किया है।

हाईकोर्ट ने आज दोनों पक्षों की जिरह सुनी है। नगर निकाय आरक्षण को लेकर कल फिर सुनवाई होगी। निकाय चुनाव आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट में लंबी सुनवाई हुई। जस्टिस राजन रॉय और मनीष कुमार की बेंच ने सुनवाई की। हाईकोर्ट ने आरक्षण का पूरा रिकॉर्ड तलब कर लिया है।

बता दें, यूपी निकाय चुनाव को लेकर मंत्री एक शर्मा ने आरक्षण सूची जारी कर दी गई है। उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा था कि राज्य सरकार से आरक्षण की अंतिम सूचना मिलते ही नगर निकाय सामान्य निर्वाचन कराने की अधिसूचना जारी की जाएगी। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा, ‘प्रदेश सरकार द्वारा आरक्षण की अंतिम सूचना प्राप्त होने के बाद प्रदेश के नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी।