Hero LECTRO F6i: साइकिल भी इलेक्ट्रिक स्कूटर भी
बिजनेस ब्यूरो
यदि आप अपनी फिटनेस पर भी ध्यान देना चाहते हैं, लेकिन समय की चुनौती से भी जूझ रहे हैं तो हीरो की लेक्ट्रो एफ6आई (F6i) ई-साइकिल आपके लिए मददगार साबित हो सकती है। अपने स्कूल, ऑफिस या आस-पास के छोटे-मोटे कामों के लिए जाते समय आप लेक्ट्रो साइकिल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
LECTRO F6i की खूबी यही है कि जितनी देर तक आप कंफर्टेबल फील करें इसे पैडल कर सकते हैं और जब थक जाएं तो सिर्फ एक स्विच की मदद से इसे एक स्कूटर के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात ये है कि इस साइकिल के लिए आपको किसी भी तरह का पेट्रोल या डीजल खरीदने की कोई जरूरत नहीं है। आपको जरूरत है तो सिर्फ इसे चार्ज करने की।
Hero का दावा है कि LECTRO F6i आपकी सवारी करने के तरीके को हमेशा के लिए बदल देगा! ये शानदार साइकल एक बार चार्ज करने पर 50km की दूरी तय करती है। ये एक IP67 11.6 AH रिमूवेबल बैटरी पैक के साथ आती है। साथ ही इस बेहतरीन साइकिल में आपको डिस्क ब्रेक, 7 स्पीड ड्राइव ट्रेन, ब्लूटूथ ऐप कनेक्टिविटी और USB चार्जिंग पोर्ट जैसी खूबियां भी मिलती हैं।
इस साइकिल की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसे एक किलोमीटर चलाने में करीब चार पैसे की लागत आएगी। हालांकि विभिन्न शहरों में बिजली की दर में अंतर होने की वजह से इस साइकल की प्रतिकिलोमीटर रनिंग कॉस्ट में एक-दो पैसे का अंतर देखने को मिल सकता है।
बाजार में इस साइकिल की कीमत 49,999 रुपए है। जबकि, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर थोड़ी सस्ती मिल सकती है।