नॉएडा में छात्राओं को हेलमेट मैन ने बांटे हेलमेट
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में हेलमेट मैन आफ इंडिया राघवेन्द्र के सौजन्य से शारदा विश्वविद्यालय में हुआ आयोजन
नॉएडा
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्वनगर एवं हेलमेट मैन आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में आज शारदा विश्वविद्यालय के अब्दुल कलाम सभागार में सडक दुर्घटना से बचाव हेतु हेलमेट के प्रयोग के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन करते हुये पंजीयन करा चुकी छात्राओं को निःशुल्क हेलमेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव, जयहिंद कुमार सिंह, भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी, हेलमेट मैन आफ इंडिया राघवेन्द्र कुमार, एसीपी पी0के0 सिंह, यातायात निरीक्षक राम सिंह व शारदा विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष व अन्य आचार्यगण तथा अधिक संख्या में छात्रायें उपस्थित रही।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव जयहिंद कुमार सिंह द्वारा सडक सुरक्षा तथा यातायात नियमों का अनुपालन करने के साथ साथ हेलमेट व सीट बेल्ट आदि की उपयोगिता पर उपस्थित छात्राओं को जागरुक किया गया।
भाजपा सांसद हरीश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि पिछले कुछ सालों में पीछने बैठने वाली महिलाओं की सडक हादसे हेलमेट नहीं पहनने की वजह से होतें हैं, उनके द्वारा टू-व्हीलर पर पीछे बैठने वाली महिलाओं को हेलमेट लगाने हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया। हेलमेट मैंन आफ इंडिया द्वारा विद्यार्थियों व जनसामान्य को हेलमेट के प्रयोग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई गई।
हेलमेट मैंन आफ इंडिया द्वारा ऐसे छात्रायें जिनके द्वारा ड्राइविंग लाईसेंस बनवाया तथा पंजीकृत किया गया हैं, ऐसे लगभग 70 छात्राओं को हेलमेट वितरित किया गया। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा जनसमान्य से अपील की गई कि वह यात्रा करते हुये हेलमेट अवश्य लगाये, जिससे आपकी जान-माल की सुरक्षा बनी रहे। सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए अच्छे कार्य करने वाले सड़क सुरक्षा मित्रों को सम्मानित किया गया जिसमें शैलेश मिश्रा, मुकुंद सिंह, शुभम कुमार सिंह, गौरव सिंह, प्रनीत श्रीवास्तव, नितिन सिरोही के नाम शामिल हैं.