मूसलाधार बारिश से राजधानी लखनऊ समेत कई ज़िलों में जनजीवन प्रभावित
टीम इंस्टेंटखबर
कल रात से प्रदेश में बारिश का जो सिलसिला वह आज भी लगातार जारी है. यूपी के लगभग 30 ज़िलों में मूसलाधार बारिश जारी है. राजधानी लखनऊ और आसपास के ज़िलों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. स्कूल-कालेज बंद हो गए हैं, ऑफिसों में उपस्थिति बहुत कम है क्योंकि जलभराव के कारण लोगों का कार्यालय तक पहुंचना संभव नहीं हो पा रहा है.
शहर में रेलवे स्टेशनों, बस स्टेशनों समेत कई जगहों पर जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण सड़कों पर बारिश का पानी जमा हो गया है। जलभराव से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तूफानी हवाओं के साथ तेज बारिश से कई पेड़ भी गिरे हैं। जिससे सड़कों पर भारी लंबा जाम लगा है।
मौसम विभाग ने यूपी के 30 ज़िलों में 16 और 17 सितंबर को जोरदार बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें लखनऊ, गाजियाबाद, बाराबंकी, सुल्तानपुर, मथुरा, सीतापुर, अयोध्या, मुरादाबाद, शामली, वाराणसी, संभल, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, प्रयागराज, बागपत, हापुड़, मेरठ, शाहजहांपुर, हमीरपुर, बलिया, जालौन, इटावा, ललितपुर, फर्रुखाबाद, व औरैया शामिल है।