निवेशक शिक्षा और जागरूकता संबंधी अपनी पहल #BarniSeAzadi के तहत उठाया कदम

लखनऊ:
विश्व निवेशक सप्ताह (9 से 15 अक्टूबर, 2023) के दौरान एचडीएफसी म्यूचुअल फंड ने अनेक स्थानों पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। नुक्कड़ नाटकों के मंचन के दौरान लोगों को निवेश से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, नकद बचत को अधिक कुशल निवेश साधनों में स्थानांतरित करके धन सृजन करने की दिशा में भी निवेशकों को जागरूक किया गया। निवेशक शिक्षा और जागरूकता की यह पहल एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के बेहद सफल #BarniSeAzadi अभियान का हिस्सा है। यह अभियान भारतीय परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और निवेश संबंधी बेहतर आदतों को प्रोत्साहित करने के लिए 15 अगस्त 2021 को लॉन्च किया गया था। यह पहल विशेष रूप से समाज के सभी वर्गों की महिलाओं को लक्षित कर रही है।

अगस्त 2023 में भारत की आजादी के 76 वर्ष पूरे होने की पृष्ठभूमि में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड की ओर से विश्व निवेशक सप्ताह (9 अक्टूबर से 15 अक्टूबर 2023) के दौरान लखनऊ में 16 स्थानों और 5 अन्य शहरों में नुक्कड़ नाटक के 76 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

यह आकर्षक नुक्कड़ नाटक 6 शहरों यानी लखनऊ, मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद और बैंगलोर में मंचित किए जाएंगे। नुक्कड़ नाटक का उद्देश्य लोगों को म्यूचुअल फंड जैसे निवेश विकल्पों के बारे में आवश्यक जानकारी देकर सशक्त बनाना है, जिससे उन्हें लंबी अवधि में अपनी संपत्ति बढ़ाने में मदद मिल सके।

एचडीएफसी एएमसी के एमडी और सीईओ नवनीत मुणोत ने कहा, ‘‘चूंकि हम अपने अमृतकाल में अनंत संभावनाओं वाला देश बनाने का प्रयास कर रहे हैं, इसलिए हम हर भारतीय के लिए धन सृजन को प्रोत्साहित करने के लिए आज जो कुछ भी किया जा रहा है, उसके स्तर को और आगे बढ़ाना चाहते हैं। पिछले दो वर्षों में, हमारी निवेशक शिक्षा और जागरूकता पहल #BarniSeAzadi ने अनगिनत परिवारों के जीवन को प्रभावित किया है। यह अभियान समाज के सभी वर्गों की महिलाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करता है। इस वर्ष, विश्व निवेशक सप्ताह के अवसर पर, हमें देश भर में अपनी अत्यधिक प्रभावशाली और प्रासंगिक नुक्कड़ नाटक श्रृंखला प्रस्तुत करने पर गर्व है। नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से हम जनता को सशक्त बनाने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारा #BarniSeAzadi अभियान लोगों के निवेश के प्रति दृष्टिकोण को बदलने में सहायक रहा है। इस पहल के माध्यम से, हमने दर्शकों से अपने पैसे को पारंपरिक बचत तरीकों से मुक्त करने और म्यूचुअल फंड (एमएफ) जैसे निवेश साधनों में उत्पादक रूप से निवेश करने का आग्रह किया, ताकि उनकी मेहनत की कमाई को बढ़ने का मौका मिल सके। विश्व निवेशक सप्ताह से पहले, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से, हमारा लक्ष्य इस संदेश को और भी प्रभावशाली ढंग से पहुंचाना और जनता के वित्तीय सशक्तिकरण के इस मिशन को जारी रखना है।’’