हजारों ऑफर के साथ एचडीएफसी ने शुरू की “फेस्टिव ट्रीट 2.0”
तौक़ीर सिद्दीकी
लखनऊ: निजी क्षेत्र के एचडीएफसी ने त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए ‘Festive Treats’ का आज वर्चुअल लॉन्च किया। ‘Festive Treats’ तहत ग्राहकों को लोन से लेकर बैंक अकाउंट्स तक सभी तरह की बैंकिंग सेवाओं पर कई तरह के विशेष ऑफर हैं। साथ ही ग्राहकों को छूट का फायदा देने के लिए बैंक ने देश के कई कस्बों और ग्रामीण इलाकों में कई स्थानीय कारोबारियों से हाथ मिलाया है जो हजारों ऑफर दे रहे हैं।
कोविड-19 महामारी के कारण इस बार ग्राहक घर बैठे-बैठे डिजिटल तरीकों से इन डील्स और ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं। बैंक को उम्मीद है कि इस फेस्टिव सीजन में मोबाइल, कंज्यूमर ड्यूरेबल, इलेक्ट्रॉनिक्स, एपेरल्स, ज्वेलरी और डाइनिंग-इन कैटगरी में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। रीटेल और बिजनस कस्टमर्स के लिए सभी फाइनेंशियल सॉल्यूशंस पर ऑफर मिलेंगे। लोन पर प्रोसेसिंग फीस और छूट ईएमआई में छूट के साथ-साथ कैशबैक, गिफ्ट वाउचर और कई अन्य फायदे भी मिलेंगे।
बैंक ने इन-स्टोर और ऑनलाइन खरीद पर डिस्काउंट, कैशबैक और एक्स्ट्रा रिवॉर्ड पॉइंट्स देने के लिए रीटेल ब्रांड्स के साथ हाथ मिलाया है। ऐमजॉन, टाटाक्लिक, मिंट्रा, पेपरफ्राई, स्विगी और ग्रोफर्स जैसी दिग्गज ऑनलाइन कंपनियां इस बार स्पेशल डील्स ऑफर करेंगी। लाइफस्टाइल, बाटा, मोंटे कार्लो, विजय सेल्स, कोहिनूर, जीआरटी, ऑरा जैसे दिग्गज रीटेल और कंज्यूमर ब्रांड्स विभिन्न प्रोडक्ट्स और सर्विसेज पर 5 से 15 फीसदी कैशबैक देंगे।
बैंक की 53 फीसदी शाखाएं कस्बों और ग्रामीण इलाकों में हैं। इससे देश के दूरदराज के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। बैंक ने स्थानीय स्तर पर भी हाइपरलोकल स्टोर्स और किराना दुकानों के साथ करार किया है जो 2000 से अधिक ऑफर दे रहे हैं।
इस राष्ट्रीय अभियान को श्री पराग राव, कंट्री हेड, पेमेंट बिज़नेस, मर्चेंट एक्वायरिंग सर्विसेज एंड मार्केटिंग, एचडीएफसी बैंक द्वारा डिजिटली लॉन्च किया गया। एचडीएफसी बैंक के प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी ने इस अवसर पर अपनी विशिष्ट उपस्थिति दर्ज करवाई।
इस मौके पर पराग राव, कंट्री हेड- पेमेंट बिजनेस, मर्चेंट एक्वायरिंग सर्विसेज एंड मार्केटिंग, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि “उपभोक्ताओं ने लॉकडाउन के दौरान विभिन्न उत्पादों आदि की खरीद को रोक रखा था और अब वह मांग काफी तेजी से वापस आ रही है, जिससे हम सभी को काफी अच्छा बिजनेस मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा, “पिछले 2-3 महीनों में हमने खरीदारी में नए ग्राहकों की बढ़ती दिलचस्पी और बिक्री के बढ़ते रूझानों को देखा है। हमें उम्मीद है कि त्यौहारों के दौरान भी ये रूझान जारी रहेगा। इन सभी को देखते हुए हमारा प्रयास है कि एचडीएफसी बैंक के पैसे सिर्फ हमारे ग्राहकों तक ही सीमित नहीं रहें। इसलिए हम पहली बार एक साथ 1000+ ऑफर्स की विस्तृत रेंज को पेश कर रहे हैं जो कि सभी ब्रांड्स और हमारे सभी बैंकिंग उत्पादों को एक ही स्थान पर लाते हैं। हमें विश्वास है कि हम अपने ग्राहकों के हर सपने को फेस्टिव ट्रीट्स के माध्यम से पूरा करेंगे।”
एचडीएफसी बैंक के एमडी आदित्य पुरी ने फेस्टिव ट्रीट्स के लॉन्च के मौके पर कहा कि “ये अभूतपूर्व समय हैं। हमने देखा है, कि इस अवधि के दौरान भी हमारे देश के लोगों ने साहस और संयम दिखाया है। #FestiveTreats की शुरूआत भारत की इस भावना का जश्न मनाने का हमारा प्रयास है। लॉकडाउन के बाद हम बाजार में काफी संभावनाएं देख रहे हैं।