एचडीएफसी बैंक 1 लाख वीएलई के माध्यम से भारत के गांवों में ‘समर ट्रीट’ प्रस्तुत करेगा
मुंबई: एचडीएफसी बैंक ने देश में दूरदराज के गांवों में समर आफर प्रस्तुत करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की। बैंक ने अपना ग्रामीण अभियान, ‘समर ट्रीट्स’ प्रस्तुत किया है, जिसमें व्यापारियों, वेतनभोगी तथा स्वरोजगारी ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए आकर्षक आफर हैं।
कोविड-19 का प्रसार रोकने के प्रयासों ने उपभोक्ताओं की जीवनशैली एवं मांगों को परिवर्तित कर दिया है। वर्क फ्राॅम होम एवं स्कूल फ्राॅम होम के कारण फोन, टैबलेट, कंप्यूटर एवं संबंधित एक्सेसरीज़ की मांग बहुत बढ़ गई है। सुरक्षित डिजिटल पेमेंट्स एवं निजी परिवहन की मांग भी बढ़ रही है। साथ ही दुकानों व व्यवसायों के खुलने के चलते उन्हें व्यवसायिक फाईनेंस की जरूरत पड़ रही है।
भारत सरकार के काॅमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के साथ नामांकित 1 लाख विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर्स (वीएलई) के नेटवर्क द्वारा गांवों के नागरिकों को खास उनके लिए बनाए गए आफर मिल सकेंगे। रिटेल व व्यवसायिक ग्राहकों को मिलने वाले लाभ हैं:
- लोन के लिए प्रोसेसिंग शुल्क पर छूट
- कम ईएमआई
इस अभियान का ग्रामीण चरण दिनेश त्यागी, सीईओ, सीएससी एसपीवी तथा श्रीमती स्मिता भगत, कंट्री हेड, गवर्नमेंट एवं इंस्टीट्यूशनल बिज़नेस, ईकाॅमर्स तथा स्टार्टअप्स, एचडीएफसी बैंक द्वारा वर्चुअल रूप से लाॅन्च किया गया।
यह एचडीएफसी बैंक के समर ट्रीट कैम्पेन का दूसरा चरण है।