एचडीएफसी बैंक ने लांच कीं ‘समर ट्रीट्स’
मर्चेंट्स, वेतनभोगी एवं स्वरोजगारियों को नई व्यवस्था में ढलने के लिए ऑफर
मुंबई: देश को लॉकडाऊन से राहत मिलनी शुरू होने के साथ आज एचडीएफसी बैंक ने ‘समर ट्रीट्स’ लॉन्च कीं, जो मर्चेंट्स, वेतनभोगी एवं स्वरोजगारी ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए आकर्षक ऑफर प्रस्तुत करेंगी।
कोविड-19 को फैलने से रोकने के प्रयासों ने उपभोक्ता की जीवनशैली एवं मांगों को बदल दिया है। वर्क फ्रॉम होम एवं स्कूल फ्रॉम होम के चलते फोन, टेबलेट, कंप्यूटर एवं संबंधित एक्सेसरीज़ की मांग बढ़ी है। सुरक्षित डिजिटल पेमेंट्स एवं प्राईवेट ट्रांसपोर्ट की मांग भी बढ़ रही है। इसी प्रकार शॉप्स एवं व्यवसाय दोबारा शुरू हो रहे हैं, इसलिए उन्हें बिज़नेस फाईनेंस की जरूरत है।
मुख्य ऑफरों में शामिल हैंः
- आईफोन एसई लॉन्च के लिए एक्सक्लुसिव डिस्काउंट
- बड़े अप्लायंसेस के लिए नो कॉस्ट ईएमआई एवं नो डाउन पेमेंट
- चुनिंदा ब्रांड्स पर डिस्काउंट एवं कैशबैक
- क्रेडिट कार्ड द्वारा ऑनलाईन खर्चों पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त रिवार्ड प्वाईंट
- बैंक के लेंडिंग उत्पादों पर एक्सक्लुसिव ऑफर, जिनमें शामिल हैं:
- कार लोन पर पहले तीन माह के लिए 70 फीसदी कम ईएमआई
- टू-व्हीलर लोन पर तीन माह के लिए 50 प्रतिशत कम ईएमआई
- वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए ओवरड्राफ्ट की सुविधा
- स्वरोजगारी ग्राहकों के लिए कस्टम-मेड फाईनेंस स्कीम्स का संग्रह
- पर्सनल लोन, गोल्ड लोन, क्रेडिट कार्ड पर लोन, संपत्ति पर लोन, बिज़नेस एवं होम लोन पर ऑफर
- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या पेज़ैप द्वारा ऑनलाईन खरीद करने पर अतिरिक्त रिवार्ड प्वाईंट