अनलॉकिंग के दौर में एचडीएफसी बैंक ने लॉन्च किया भारत का पहला वेयरहाउस कमोडिटी फाईनेंस ऐप
- स्वीकृत प्लेज़ लोन का डिस्बर्समेंट दिनों की बजाय कुछ घंटों में प्राप्त किया जा सकेगा
- एग्री प्रोसेसर्स, ट्रेडर्स एवं किसानों का समय व लागत बचेंगे
लखनऊ: उद्योग में एक नई पहल करते हुए आज एचडीएफसी बैंक ने वेयरहाउस कमोडिटी फाईनेंस ऐप लॉन्च किया। इसके द्वारा ग्राहक बैंक शाखा में बार बार जाए या हस्तक्षेप के बिना ऑनलाईन कमोडिटीज़ प्लेज़ लोन ले सकेंगे। इससे एग्री वैल्यू चेन में समय की बचत होगी तथा एफिशियंसी बढ़ेगी। जिस काम में पहले दिनों लगते थे, अब उसमें कुछ घंटे ही लगेंगे। नए ऐप से एग्री प्रोसेसर्स, ट्रेडर्स व किसानों को लाभ मिलेगा, जो डब्लूएचआर लोन (वेयरहाउस रिसीप्ट लोन) के प्राथमिक हितग्राही हैं।
यह ऐप उस समय लॉन्च किया गया है, जब भारत के बड़े हिस्से में अनलॉकिंग की प्रक्रिया चल रही है और यात्रा करने पर प्रतिबंध अभी भी जारी है। ऐसे समय में आर्थिक पुनरोत्थान के लिए आवश्यक कृषि उद्योग का बिना रुके काम करते रहना बहुत आवश्यक है। वेयरहाउस, जिनमें सामान एकत्रित करके रखा जाता है, अनिश्चित आर्थिक दौर में बाजार में आवश्यक सामान, जैसे चावल, गेहूँ, सोयाबीन, कपास, दालें व तिलहन आदि की स्थिर आपूर्ति सुनिश्चित करते हैं और कीमतों को स्थिर रखने में मदद करते हैं। वेयरहाउस फाईनेंसिंग इस व्यवसाय के लिए संजीवनी है क्योंकि बैंक सुरक्षित रूप से स्टोर की जाने वाली इन वस्तुओं पर प्लेज़ लोन देते हैं। इसी प्रकार प्लेज़ लोन के भुगतान पर ये वस्तुएं डिजिटल रूप से निकाल दी जाती हैं, जिससे वस्तुओं की समय पर डिलीवरी तथा एग्री प्रोसेसिंग के लिए समय पर उपभोग सुनिश्चित होता है।
एचडीएफसी बैंक में सीनियर एक्ज़िक्यूटिव वाईस प्रेसिडेंट, हेड, बिज़नेस बैंकिंग, सुमंत रामपाल ने कहा, ‘‘हमें ऐसे समय में ऐप लॉन्च करने की खुशी है, जब कोरोना महामारी के कारण लोग बैंक शाखाओं में बार बार आने में असमर्थ हैं। इस सुविधा के चलते देश में, खासकर अर्द्धशहरी व ग्रामीण इलाकों में लोग अपने कमोडिटी प्लेज़ लोन का प्रबंधन ऑनलाईन प्रभावशाली तरीके से कर सकेंगे। हमारा बैंक संपूर्ण एग्री वैल्यू चेन की एफिशियंसी बढ़ाने में मदद कर रहा है। हम ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर सेवाओं एवं डिजिटल प्रस्तुतियों, जैसे वेयरहाउस कमोडिटी फाईनेंस ऐप में वैल्यू एड करते रहेंगे। हमारा विश्वास है कि इस तरह की अभिनवताएं एग्री फाईनेंसिंग का भविष्य हैं।’’
यह ऐप बैंक के मौजूदा एवं नए ग्राहकों को उपलब्ध होगा, जिन्होंने एचडीएफसी बैंक से वेयरहाउस रिसीप्ट/कमोडिटी प्लेज़ लोन लिया है। मौजूदा ग्राहक, जिन्हें लोन पहले ही जारी किया जा चुका है, वो ऐप पर लॉग इन करके केवल 3 सरल चरणों में लोन प्राप्त कर सकते हैं। नए ग्राहक एचडीएफसी बैंक से प्लेज़ लोन स्वीकृत करा सकते हैं और वेयरहाउस कमोडिटी फाईनेंस ऐप पर रजिस्टर कर सकते हैं।
- वेयरहाउस फाईनेंस ऐप इंस्टॉल व उपयोग करने के 3 आसान चरण
- वेयरहाउस कमोडिटी फाईनेंस ऐप प्लेस्टोर से डाउनलोड करके इंस्टॉल करें
- लोन स्वीकृति के समय दिए गए रजिस्ट्रेशन नंबर द्वारा लॉग इन करें
- ओटीपी जनरेट करें और पासवर्ड सेट/रिसेट करें
मुख्य विशेषताएं
- प्लेजिंग के लिए उपलब्ध स्टोरेज रिसीप्ट पर रियल टाईम इन्फॉर्मेशन।
- फंड प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन डिस्बर्समेंट रिक्वेस्ट।
- लोन का आंशिक/फुल रिपेमेंट एवं स्टॉक रिलीज़।
- ऐप द्वारा कासा खाते से ऑनलाईन भुगतान।
- मैच्योरिटी की इन्फॉर्मेशन के साथ 24/7 लोन स्टेटमेंट।
- विनिमयों की ऐतिहासिक इन्फॉर्मेशन।
यह ऐप पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, आंध्रप्रदेश और गुजरात के ग्राहकों के लिए उपयोगी होगा, जहां पर एग्री उद्योग काफी मजबूत है।