प्रतिबंध हटने के बाद एचडीएफसी बैंक ने जारी किये 4 लाख से अधिक कार्ड
बिजनेस ब्यूरो
एचडीएफसी बैंक ने रिज़र्व बैंक द्वारा प्रतिबंध हटाने के बाद से अब तक 4 लाख से अधिक क्रेडिट कार्ड जारी किये हैं। बैंक ने आज 3 कार्ड फिर से री-लॉन्च करने की भी घोषणा की। एचडीएफसी बैंक के मिलेनिया, मनीबैक$ और फ्रीडम कार्डों को कई नए फीचर्स और लाभों को जोड़कर, ग्राहकों के हाथों में अधिक शक्ति प्रदान करने के लिए नए सिरे से तैयार किया गया है।
बैंक द्वारा कई नए कार्ड प्रोडक्ट्स को क्रिएट और को-क्रिएटिंग प्रत्येक ग्राहक वर्ग को आगे बढ़ाने की बैंक की रणनीति का हिस्सा है; फिर चाहे वे कार्ड शहरी क्षेत्रों के लिए हो या ग्रामीण क्षेत्रों के लिए हों।
रीलॉन्चिंग के इस मौके पर एक वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में पराग राव, ग्रुप हेड-पेमेंट्स, कंज्यूमर फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग एंड आईटी, एचडीएफसी बैंक ने कहा कि “कार्ड स्पेस में एक लीडर के रूप में, हमने वापसी वादा किया था।
उन्होंने कहा कि “री-इन्वेंट करने, क्रिएट और को-क्रिएट करने की हमारी रणनीति ग्राहकों के खरीद व्यवहार, उनके द्वारा खर्च की जाने वाली श्रेणियों और खर्च के पैटर्न के विश्लेषण के आधार पर तैयार की गई है। हमने अपनी रणनीति तैयार करने और उसे तेज करने में जो महीने बिताए हैं, वे अब फल दे रहे हैं। हम त्योहारों के मौसम में अपने ग्राहकों के लिए अपनी श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ पेशकश और अनुभव पेश करने के लिए तैयार हैं।”
कई नए कार्ड वेरिएंट्स ग्राहकों के लिए अक्टूबर’21 में उपलब्ध होंगे। मौजूदा फ्रीडम और मिलेनिया कार्ड धारक भी नए लाभों का आनंद ले सकेंगे और इसके बारे में बैंक द्वारा सूचित किया जाएगा।
फ्रीडम क्रेडिट कार्ड – आपके दैनिक खर्च और बड़ी खरीदारी के लिए सर्वश्रेष्ठ कार्ड
मनीबैक$ क्रेडिट कार्ड – प्रतिदिन के खर्च के लिए सर्वाधिक लाभकारी कार्ड
मिलेनिया- बेस्ट कैशबैक क्रेडिट कार्ड