प्राइवेट बैंकिंग में उत्कृष्टता के लिए एचडीएफसी बैंक सम्मानित
बिजनेस डेस्क
लखनऊ: एचडीएफसी बैंक को एशियामनी एशिया प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स 2021 में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया है। बैंक को एशियामनी एशिया प्राइवेट बैंकिंग अवार्ड्स 2021 में भारत में वैल्थ ट्रांसफर/उत्तराधिकार योजना श्रेणी के लिए सर्वश्रेष्ठ माना गया है।
पुरस्कार के प्रसंग में एशियामनी ने लिखा, ‘‘हम आपकी दुनिया समझते हैं’ के उद्देश्य के साथ सदी में एक बार आने वाले संकट के दौरान आपूर्ति का दबाव बैंक पर है। साल 2020 में एचडीएफसी बैंक इस काम में सफल रहा। तब भी पिछले साल के मुकाबले एचडीएफसी बैंक के एंस्सेट अंडर मैनेजमेंट में 58 फीसदी की वृद्धि के बावजूद प्राइवेट बैंकिंग एवं इन्वेस्टमेंट बैंकिंग समूह के हेड, राकेश सिंह सावधान हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि 2020 का समापन कोविड-19 के साथ हुआ, तब उनकी यूनिट डिजिटल रूप से तैयार थी।’’
पुरस्कार के निर्णय जजों के पैनल द्वारा लिए गए, जिनमें इसके वरिष्ठ एडिटर्स थे और उनकी अध्यक्षता एशियामनी के एडिटर कर रहे थे। निर्णय लेने के लिए यह मैग्ज़ीन बैंकों द्वारा निवेदनों, स्वतंत्र शोध एवं इंटरव्यू पर निर्भर है।