कस्बा फतेहपुर मे हज़रत मख्दूम शेख हिसामुद्दीन (रह0) मेला 1 नवम्बर से
ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी
फतेहपुर बाराबंकी। कस्बा फतेहपुर के ऐतिहासिक मेला मखदूम शाह पर पिछले कई दिनों से संशय की स्थिति बनी हुई थी।
संशय का कारण 20 दिवसीय मेला आयोजन समिति का सोसायटी रजिस्ट्रार चिट्स एंड फंड से नवीनीकरण न होना था नवीनीकरण न होने के कारण मेला आयोजन को लेकर मिलने वाली परमिशन मे समस्या आ रही थी। इसी बीच नगर पंचायत फतेहपुर के आधा दर्जन से ज्यादा सभासदों ने उपजिलाधिकारी को सामूहिक प्रार्थना पत्र देकर मेला मौजूदा नगर पंचायत फतेहपुर चेयरमैन इरशाद अहमद कमर के संरक्षण मे लगवाने की अनुमति मांगी थी।
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी फतेहपुर राजेश विश्वकर्मा एवं क्षेत्राधिकारी की मध्यक्षता मे दोनों वर्गों की एक बैठक हुई। बैठक मे दोनो वर्ग एक संयुक्त कमेटी बनाकर मेला आयोजन को लेकर सहमत हुए।
बैठक मे आम सहमति से पूर्व चेयरमैन मो मशकूर को मेला समिति का अध्यक्ष,वर्तमान चेयरमैन इरशाद अहमद कमर,बार अध्यक्ष एड प्रदीप निगम एवं डाक्टर समर सिंह को समिति का संरक्षक,राहत अली को मेला सेक्रेटरी चुना गया इसके अतिरिक्त सभासद एड राहिल खान,सभासद मो सुहेल,सभासद इकबाल,सभासद खुर्शीद,सभासद प्रतिनिधि एड अनवर अली एवं कलीम खान को सदस्य मनोनीत किया गया।
1 नवम्बर से शुरू हो रहे मेला में पूर्व की भांति सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ आल इंडिया मुशायरा का आयोजन किया जाएगा।