श्रीलंका दौरे पर गेंदबाज़ो पर बहुत भरोसा: बाबर आज़म
स्पोर्ट्स डेस्क
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम का कहना है कि वह 2015 के बाद श्रीलंका दौरे पर जाने वाली टीम के सभी खिलाड़ी उत्साहित हैं। लाहौर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए बाबर आजम ने कहा कि यासिर शाह की वापसी हुई है जिससे श्रीलंका में काफी मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘हम श्रीलंका के हालात जानते हैं और उनका सामना करने के लिए तैयार हैं। बाबर अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताते हुए कहा कि वो हर स्थिति में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले हमारे पास काफी समय था, ये सीरीज वर्ल्ड चैम्पियनशिप के तहत खेली जाएगी इसलिए माकिस्तान के लिए काफी महत्वपूर्ण हैं. बाबर ने कहा कि टेस्ट से तालमेल बिठाने में समय लगता है, हम टेस्ट क्रिकेट में भी पटरी पर आ रहे हैं। शाहीन अफरीदी की बल्लेबाज़ी में बढ़ती दिलचस्पी पर उन्होंने कहा कि वो इन दिनों गेंदबाज़ी के साथ अपनी बल्लेबाज़ी पर भी ध्यान दे रहा और यह अच्छी बात कि टीम के लिए टेलेंडर्स अगर 20-30 कर दें तो बहुत मदद मिलती है.