अदनान
आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 के सुपर 12 ग्रुप 1 में श्रीलंका की टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में भले ही हार गयी हो मगर दाहिने हाथ के स्पिन गेंदबाज वानिंदु हसरंगा ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। हसरंगा टी20 विश्व कप में श्रीलंका की ओर से हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं।

हसरंगा ने बड़े शानदार तरीके से अपनी हैट्रिक पूरी की। उन्होंने साउथ अफ्रीका के एडन मार्कराम, तेंबा बवुमा और ड्वेन प्रैटोरियस को आउट कर हैट्रिक पूरी की। सबसे पहले उन्होंने मार्कराम का शिकार किया। हसरंगा ने पारी का 15वां ओवर फेंका। ओवर की आखिरी गेंद पर मार्कराम बोल्ड हो गए। इसके बाद हसरंगा पारी का 18वां ओवर फेंकने आए, जिसकी पहली दो गेंदों में विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की। ओवर की पहली गेंद पर बवुमा को आउट किया, फिर ड्वेन को भी चलता किया।

हसरंगा टी20 विश्व कप में हैट्रिक लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं। साल 2007 में हुए पहले टूर्नामेंट के दाैरान केपटाउन में आस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक ली थी। इसके बाद 2021 में दो हैट्रिक लगती हुईं दिखी। हसरंगा से पहले अबू धाबी में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कर्टिस कैंपर ने नीदरलैंड के खिलाफ हैट्रिक लगाई थी। इसके अलावा हसरंगा वनडे और अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले चाैथे गेंदबाज भी बने। ब्रैट ली, थिसारा परेरा, लसिथ मलिंगा भी वनडे और टी20आई दोनों में हैट्रिक जमा चुके हैं।