अदनान
नई दिल्ली। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच जारी रॉयल लंदन वनडे सीरीज का दूसरा मैच लंदन के ऐतिहासिक मैदान पर लॉर्ड्स पर खेला गया। जहां बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी की टीम अपनी फुल स्ट्रेंथ के साथ खेलने पहुंची है तो वहीं पर इंग्लैंड के खेमे में कोरोना विस्फोट होने के बाद ईसीबी ने बेन स्टोक्स की कप्तानी में अपनी बी टीम उतारी है। भले ही पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड की बी टीम मैच खेल रही है लेकिन बावजूद इसके सीरीज के पहले दोनों मैच में इंग्लिश टीम ने जीत हासिल की। इंग्लैंड की टीम की जीत में उसके गेंदबाजों का खासा योगदान रहा है, खासतौर से लुईस ग्रेगरी और शाकिब महमूद का, जिन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान को 141 रनों पर समेट कर आसानी से मैच को 9 विकेट से जीता था।

वहीं पर लॉर्डस में खेले गये दूसरे मुकाबले में भी इन दोनों गेंदबाजों ने पाकिस्तान की टीम की कमर तोड़ दी और 52 रन की बड़ी जीत दिला कर 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। पाकिस्तान की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शानदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पूरी टीम को 45.2 ओवर्स में 247 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के लिये फिलिप साल्ट (60) और जेम्स विंस (56) ने अर्धशतकीय पारियां खेली तो वहीं पर हरफनमौला खिलाड़ी लुईस ग्रेगरी ने भी 40 रनों की अहम पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया।

पाकिस्तान की ओर से हसन अली ने सबसे शानदार गेंदबाजी करते हुए 51 रन देकर 5 विकेट हासिल किये। उनके अलावा हैरिस राउफ ने 2 विकेट और शाहीन अफरीदी, शादाब खान, सौद शकील ने एक-एक विकेट अपने नाम किये। हसन अली ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड बनाया और इंग्लैंड की सरजमीं पर वनडे क्रिकेट में 5 विकेट हॉल लेने वाले तीसरे गेंदबाज बन गये हैं। हसन अली ने इंग्लैंड में सर्वेश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शोएब अख्तर का रिकॉर्ड तोड़ा है।

इंग्लैंड की सरजमीं पर पाकिस्तान की ओर से सबसे शानदार तेज गेंदबाजी करने का रिकॉर्ड वकार यूनिस के नाम है जिन्होंने 36 रन देकर 7 विकेट हासिल किये थे। वहीं पर उमर गुल का नाम इस फेहरिस्त में दूसरे नंबर पर काबिज है जिन्होंने 42 रन देकर 6 विकेट हासिल किये थे। इस लिस्ट में अब हसन अली का नाम भी जुड़ गया है जिन्होंने 51 रन देकर 5 विकेट हासिल किये और इस फेहरिस्त में तीसरे पायदान पर काबिज हो गये हैं।

पाकिस्तान के लिये शोएब अख्तर इस लिस्ट में चौथे पायदान पर काबिज हैं जिन्होंने 28 रन देकर 4 विकेट हासिल किये थे। वहीं पर नावेद उल हसन (58 रन देकर 4 विकेट) इस लिस्ट में 5वें पायदान पर खड़े हैं। आपको बता दें कि पाकिस्तान की बल्लेबाजी ने इस मैच में फिर से एक बार निराश किया और टॉप आर्डर के 4 बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा छू पाने में नाकाम रहे। पाकिस्तान की ओर से सौद शकील ने सबसे ज्यादा (56) रन बनाये तो वहीं पर हसन अली (31) ने भी निचले क्रम में कुछ दम दिखाया। इंग्लैंड के लिये लुईस ग्रेगरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किये तो वहीं पर शाकिब महमूद, क्रेग ओवरटन और मैथ्यू पार्किंसन ने 2-2 विकेट हासिल किये। कार्स के नाम भी एक विकेट आया।