हसन अली फिर बने हीरो, बांग्लादेश के खिलाफ लगाया पंजा
स्पोर्ट्स डेस्क
टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में मैथ्यू वेड का कैच छोड़कर विलेन बनने वाले पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ ने अपने आलोचकों को मुंह तोड़ जवाब देते हुए एकबार फिर टीम के हीरो साबित हुए हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में हसन अली ने एक ही पारी में पांच विकेट लिए और अपनी टीम को बढ़त दिलवाई. टी-20 सीरीज के बाद पाकिस्तान की टीम अब बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज खेल रही है. चिटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 330 पर ऑलआउट किया.
इस पारी में हसन अली ने पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए. हसन अली ने कुल 20.4 ओवर में सिर्फ 51 रन देकर 5 विकेट लिए. इस दौरान हसन अली ने पांच मेडन ओवर भी डाले. हसन अली ने शतकवीर लिटन दास का भी विकेट लिया.
बता दें कि टी-20 वर्ल्डकप खत्म होने के बाद ये दूसरा मौका है, जब हसन अली टीम के लिए सबसे बड़े स्टार बने हैं. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए टी-20 मैच में हसन अली ने 3 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई थी और अब टेस्ट मैच में उन्होंने 5 विकेट लिए हैं.