हरियाणा विधानसभा चुनाव: भाजपा ने जारी की 67 उम्मीदवारों की सूची
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें सीएम नायब सिंह सैनी और अनिल विज का भी नाम है. सूची में नायब सिंह को लाडवा सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया है, तो वहीं अनिल विज को अंबाला कैंट से उम्मीदवार बनाने का ऐलान किया गया है.
हरियाणा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की बैठक 29 अगस्त को हुई थी. इसमें पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने भी हिस्सा लिया था. बैठक में हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया था. अब भाजपा ने 67 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी है.
हरियाणा में बीजेपी ने बबीता फोगाट को टिकट नहीं दिया है. वहीं किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी को तोशाम से टिकट दिया गया है. ओम प्रकाश धनखड़ को बादली से उम्मीदवार बनाया गया है. कुलदीप विश्नोई के बेटे भव्य विश्नोई को भी बीजेपी ने टिकट दिया है. उन्हें आदमपुर से मैदान में उतारा गया है. राव इंद्रजीत की बेटी आरती राव को अटेली से उम्मीदवार बनाया गया है.
कहां से कौन उम्मीदवार?
नायब सिंह सैनी- लाडवा
शक्ति रानी शर्मा- कालका
ज्ञान चंद् गुप्ता- पंचकूला
अनिल विज- अंबाला कैंट
असीम गोयल – अंबाला शहर
संतोष सरवन- मुलाना