टीम इंस्टेंटखबर
हरिद्वार में हुई ‘धर्म संसद’ के आयोजक यति नरसिंहानंद के खिलाफ अटॉर्नी जनरल ने अवमानना का केस चलाने की अनुमति दे दी है। सामाजिक कार्यकर्ता साची नेल्ली ने AG से अवमानना कार्यवाही शुरू करने की सहमति मांगी थी। बता दें कि अवमानना की याचिका दायर करने से पहले AG की सहमति की जरूरत होती है।

यति नरसिंहानंद को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में ये वसीम रिजवी के बाद दूसरी गिरफ़्तारी थी। बता दें कि हरिद्वार में 17-19 दिसंबर 2021 को आयोजित धार्मिक सभा में, विभिन्न धर्मगुरुओं ने मुसलमान समुदाय के खिलाफ हथियारों के इस्तेमाल का आह्वान करते हुए अपमानजनक भाषण दिए थे।

काफी हीलाहवाली के बाद उत्तराखंड पुलिस ने वसीम रिज़वी उर्फ़ जितेंद्र त्यागी के नाम पर प्राथमिकी दर्ज की। बाद में इस मामले में सागर सिद्धू महाराज, यति नरसिम्हनन्द, धर्मदास और पूजा शकुन पांडे के नाम जोड़े गए।