सिडनी के मैदान पर हार्दिक का तूफ़ान, टी 20 सीरीज पर भारत की 2-0 से अजेय बढ़त
सिडनी: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में 6 दिसंबर को दूसरा टी20 मैच खेला गया, जिसमें भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। इसी के साथ 3 मुकाबलों की सीरीज पर भारत ने 2-0 से कब्जा कर लिया है। शृंखला का आखिरी मैच 8 दिसंबर को खेला जाएगा।
मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को कार्यवाहक कप्तान मैथ्यू वेड और डार्सी शॉर्ट ने बतौर सलामी बल्लेबाज शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 4.3 ओवरों में 47 रन की साझेदारी हुई।
शॉर्ट (9) के बाद मैथ्यू वेड भी आउट हो गए। वेड ने 32 गेंदों में 11 बाउंड्री की मदद से 58 रन की पारी खेली। उनके बाद स्टीव स्मिथ ने ग्लेन मैक्सवेल (22) के साथ तीसरे विकेट के लिए 45 रन जुटाए।
ऑस्ट्रेलिया ने 120 रन पर अपना तीसरा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद स्टीव स्मिथ ने मोइजेस हैनरिक्स के साथ चौथे विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की, जिसके दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 194/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्मिथ 38 बॉल में 5 बाउंड्री की मदद से 46 रन बनाए। भारत की तरफ से टी नटराजन को 2, जबकि शार्दुल ठाकुर और युजवेंद्र चहल को 1-1 विकेट हासिल हुआ।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को केएल राहुल और शिखर धवन ने शानदार शुरुआत दिलाई। राहुल 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद धवन ने 36 गेंदों में 6 बाउंड्री की मदद से 52 रन की पारी खेली।
कप्तान विराट कोहली भी रंग में नजर आए और 24 बॉल में 40 रन बनाए। टीम इंडिया ने 16.1 ओवर में 149 के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया था। इसके बाद हार्दिक पंड्या ने मोर्चा संभालते हुए महज 22 गेंदों में 3 चौकों और 2 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 42 रन बनाए, जिसके दम पर टीम इंडिया ने 2 गेंदें शेष रहते ही जीत हासिल कर ली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेनियल सेम्स, एंड्रू टाई, मिचेल स्वेपसन और एडम जांपा को 1-1 विकेट हाथ लगा।