हार्दिक ने घुटने तक मैदान पर किया Black Lives Matter आंदोलन का समर्थन
मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ब्लैक लाइव्स मैटर (Black Lives Matter) मूमेंट का समर्थन करने वाले आईपीएल में पहले खिलाड़ी बन गए हैं। पंड्या ने 25 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच के दौरान घुटने के बल बैठ अपना दाहिना हाथ उठाकर इसका समर्थन किया, जिसके बाद मुंबई इंडियंस के ही साथी खिलाड़ी किरोन पोलार्ड अपना दाहिना हाथ उठाकर उनके साथ इस मुहिम में जुड़े।
इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की शृंखला के दौरान घुटने के बल झुकने की शुरुआत हुई थी। अमेरिका के मिनियापोलिस में एक श्वेत पुलिस अधिकारी के हाथों अश्वेत अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड के मारे जाने पर नस्लवाद के विरोध का यह प्रतीक बना था। लेकिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शृंखला के दौरान ऐसा नहीं किया गया।
बीते हफ्ते वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने निराशा जताई थी कि इंडियन प्रीमियर लीग की कोई भी टीम ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (बीएलएम) अभियान के समर्थन में ‘घुटने के बल झुककर’ एकजुटता नहीं दिखा रही और दुनिया की सबसे लुभावनी लीग ने इस अभियान की पूरी तरह अनदेखी की है।
आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद के सदस्य होल्डर ने क्रिकेट राइटर्स क्लब की ओर से आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम की ओर से प्रतिष्ठित पीटर स्मिथ पुरस्कार लेने के दौरान यह बयान दिया था।