हरभजन को कुलदीप से ज़्यादा चहल पर भरोसा
दिल्ली:
पाकिस्तान और श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप 2023 के लिए टीम इंडिया की टीम का अभी तक ऐलान नहीं हुआ है, ऐसे में किन खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, इसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. श्रीलंकाई पिचों पर स्पिनर्स अहम भूमिका निभाएंगे. इसके लिए टीम के पास कई विकल्प होते हैं जिनमें से एक जोड़ी को चुनना होता है. ऐसे में पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने अपनी पसंदीदा जोड़ी चुनी है.
एशिया कप में टीम इंडिया का पहला मुकाबला पाकिस्तान से होने वाला है. पिछली बार जब यह टूर्नामेंट श्रीलंका में हुआ था तो भारत ने जीत हासिल की थी. ऐसे में वह इस लय को बरकरार रखना चाहेंगी. इस टूर्नामेंट में वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की प्लेइंग 11 भी हो सकती है.
पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को लगता है कि आगामी 2023 एशिया कप के लिए अंतिम एकादश में रवींद्र जडेजा और युजवेंद्र चहल निश्चित हैं और ये दोनों खिलाड़ी भारत के स्पिन आक्रमण को संभालेंगे। द मेन इन ब्लू रिकॉर्ड-विस्तारित आठवीं खिताब जीत के लिए महाद्वीपीय प्रतियोगिता जीतने की कोशिश करेगा, लेकिन उसे पाकिस्तान और गत चैंपियन श्रीलंका से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ेगा।
हरभजन ने यह भी कहा कि अगर हालात अनुकूल रहे तो भारत प्लेइंग इलेवन में तीसरे स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव को शामिल करने पर विचार कर सकता है. हालांकि उनके मुताबिक चहल का चयन कुलदीप से पहले किया जाएगा.
भज्जी ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ”श्रीलंका के विकेट बल्लेबाजी के अनुकूल हैं और स्पिनरों को टर्न भी देते हैं। मुझे लगता है कि प्लेइंग इलेवन में जडेजा और चहल जरूर होंगे, लेकिन अगर हालात वाकई स्पिन के लिए अच्छे हैं तो दो फ्रंटलाइन स्पिनर खिलाए जा सकते हैं.” इसमें कुलदीप को भी शामिल किया गया है.