सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का किया गया पालन, नातख्वानी से बना रूहानी माहौल

लखनऊ: कोरोना महामारी को देखते हुए इस साल दरगाह खम्मन पीर बाबा र.अ. का सालाना उर्स बड़ी सादगी और सोशल डिस्टन्सिंग के नियमों का पालन करते हुए मनाया गया| उर्स की तक़रीब में सिर्फ़ दरगाह कमेटी के लोग ही शामिल हुए|

उर्स की शुरुआत आज बाद नमाज़ ए अस्र कुल शरीफ़ की रस्म अदायगी से हुई, प्रोग्राम का आगाज कारी निज़ाम साहब की तिलावत से हुआ उसके बाद नात और मनकबत के लिए मदरसा फैजाने कयामुद्दीन शाह खम्मन पीर के प्रिंसीपल तशरीफ़ लाए और उन्होंने बड़े खूबसूरत अंदाज़ में नातख्वानी कर महफ़िल को रूहानी माहौल दिया, उसके बाद कुल शरीफ़ का आगाज़ हुआ जिसमें देश की सलामती और कोरोना जैसी महामारी से निजात के लिए दुआएँ की गयीं |

महफ़िल में कमेटी के सेक्रेटरी यूनुस सिद्दीकी उर्फ चाँद, मस्जिद के इमाम मौलाना मोहम्मद अरशद रज़ा और कमेटी के दूसरे लोग भी शामिल रहे.


कल के प्रोग्राम के तहत बाद नमाज़ मग़रिब कुल शरीफ़ होगा और फज्र की नमाज़ से पहले 3:00 बजे रात को गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी .