हनुमान चालीसा विवाद: सांसद नवनीत राणा और उनके पति को भेजा गया जेल
टीम इंस्टेंटखबर
मातोश्री में जाकर हनुमान चालीसा पढ़ने का चैलेन्ज देने वाली सांसद नवनीत राणा और उनके पति रवि राणा को मुंबई पुलिस के बाद अब अदालत ने झटका दिया है, मुंबई पुलिस ने इन्हें कल गिरफ्तार किया था जिसके बाद आज उन्हें बांद्रा कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने दोनों को 6 मई तक जेल भेजने का आदेश दिया है. इसके अलावा नवनीत राणा के ख़िलाफ़ एक और मामला दर्ज किया गया है.
वहीं राणा दंपति पर FIR दर्ज होने के बाद महाराष्ट्र के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि 2 घटनाएं हुई हैं. एक तो हनुमान चलीसा के बहाने दंगा भड़काने की कोशिश की गई. इस पर जरूरी कारवाई की गई है. इसलिए राणा दंपति की गिरफ्तारी हुई है. वहीं, कल रात की घटना पर भी एक्शन लिया गया है.
गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने कहा कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर पथऱाव हुआ, ये किसने किया इसकी जांच चल रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस को अलग से आदेश देने की जरूरत नहीं है, वह अपना काम बखूबी कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस तरह का माहौल तैयार किया जा रहा है ताकि यहां राष्ट्रपति शासन लग जाए.
वहीं विशेष लोक अभियोजक ने कहा कि वह राणा दंपत्ति की रिमांड की मांग करेंगे. पुलिस ने शनिवार को सांसद नवनीत और रवि राणा को धारा 153 ए यानी धर्म के आधार पर 2 समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के मामले में गिरफ्तार किया था. पुलिस राणा दंपति को लेकर शाम करीब साढ़े पांच बजे खार पुलिस स्टेशन पहुंची. हालांकि देर रात में उन्हें सांताक्रूज पुलिस स्टेशन ले जाया गया था.