हमीरपुर
दौड़-भाग भरे जीवन में बढ़ते मानसिक विकारों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग दिसंबर माह तक जनपद के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मानसिक स्वास्थ्य के वृहद शिविरों का आयोजन करेगा। इसकी शुरुआत राठ सीएचसी से हो चुकी है। इन शिविरों के माध्यम से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के साथ-साथ तंबाकू से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि जनपद के आठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में वृहद मानसिक शिविरों का आयोजन होना है। इसकी शुरुआत राठ सीएचसी से हो चुकी है। 10 नवंबर को राठ सीएचसी में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया था। अब 14 नवंबर को सीएचसी गोहांड में साइको थेरिपिस्ट डॉ.नीता, 18 नवंबर को सीएचसी सरीला में डॉ.मानसी, 22 नवंबर को सीएचसी मुस्करा में स्टाफ नर्स प्रगति, 28 नवंबर को सीएचसी नौरंगा, 8 दिसंबर को सीएचसी मुस्करा, 13 दिसंबर को सीएचसी सुमेरपुर और 17 दिसंबर को सीएचसी कुरारा में शिविर लगाकर मानसिक विकारों के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा।

जिला अस्पताल के मनकक्ष की साइको थेरिपिस्ट डॉ.नीता ने बताया कि शिविर में तंबाकू के दुष्प्रभाव के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही मानसिक विकलांगता के प्रमाण पत्र निर्गत होंगे।