टीकाकरण में हमीरपुर का प्रदेश में नौवां स्थान
- लक्षित 8.13 लाख की आबादी के सापेक्ष 3.98 लाख को लगे टीके
- जनपद में 16 जनवरी से शुरू हुआ था टीकाकरण अभियान
- जनपद कोरोना मुक्त, एक भी एक्टिव केस नहीं – सीएमओ
हमीरपुर ब्यूरो
कोरोना को हराने को लेकर 16 जनवरी से जनपद में चल रहे टीकाकरण अभियान में अब तक 49 फीसदी लोगों को टीके लग चुके हैं। टीकाकरण की उपलब्धि के नाम पर जनपद प्रदेश के टॉपटेन जिलों में शुमार है।
जनपद में 16 जनवरी से टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। हेल्थ केयर और फ्रंट लाइन वर्कर्स को सबसे पहले टीक लगाए गए। इसके बाद 45 प्लस की आबादी को कवर किया गया। जून माह से 18 प्लस की आबादी को टीके लगने शुरू हुए। बीच-बीच में वैक्सीन संकट की वजह से सत्रों की संख्या घटा दी गई, लेकिन टीकाकरण प्रभावित नहीं हुआ। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को टीके के प्रति जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभाई। इसी का नतीजा है कि मौजूदा वक्त में टीका लगवाने वालों की केंद्रों में भारी भीड़ उमड़ रही है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अशोक कुमार रावत ने बताया कि 18 प्लस की 813900 की आबादी को टीके लगाए जाने का लक्ष्य है। 22 अगस्त तक विभाग ने 398671 लोगों को कोरोना का टीका लगाया है। इनमें 344421 लोगों को पहली और 54250 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है। अब दूसरी डोज के लिए शनिवार का दिन तय किया गया है, इस दिन भी अच्छी-खासी संख्या में लोगों की भीड़ केंद्रों पर हो रही है और नतीजे भी अच्छे आने शुरू हो गए हैं। टीकाकरण के नाम पर जनपद प्रदेश के टॉपटेन जिलों में नौवें स्थान पर है।
सीएमओ ने बताया कि मौजूदा समय में जनपद कोरोना मुक्त है। एक भी एक्टिव केस नहीं है। विभाग की टीमों ने अब तक छह लाख से अधिक लोगों की कोरोना की जांच की है। जिसमें 5230 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। 5129 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं। जल्द ही जिला अस्पताल में आरटीपीसीआर लैब की स्थापना का कार्य भी प्रगति पर है। पांच में दो ऑक्सीजन प्लांट रनिंग पर आ चुके हैं और चार पीकू वार्ड भी तैयार हैं।