हमीरपुर: मानसिक विकारों से ग्रसित हैं तो करें टेली मानस में कॉल
हमीरपुर
अगर आप नींद न आने, अत्यधिक तनाव, भ्रामक स्थिति में रहना या असफलता के बाद दबाव महसूस करते हैं तो आप मानसिक विकारों के शिकार हो रहे हैं। ऐसे में टेली मानस सेवा में कॉल करके सहायता ले सकते हैं। इसके अलावा किसी भी मानसिक विकार की स्थिति में इस सेवा का लाभ लिया जा सकता है। इससे घर बैठे ही मरीज को उचित परामर्श मिलेगा।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.रामअवतार ने बताया कि मानसिक विकार कई प्रकार के होते हैं। कुछ जन्मजात होते हैं। लेकिन अब सभी प्रकार के मानसिक विकारों का उपचार संभव है। मरीज और तीमारदार को धैर्य के साथ उपचार कराना चाहिए। मानसिक विकारों के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब टेली मानस सुविधा शुरू की गई है। इसके लिए मरीज या तीमारदार टोल फ्री नंबर 1800914416 या 14416 पर कॉल कर सकता है। उन्होंने बताया कि इस नंबर पर कॉल करने वाले की गोपनीयता का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ.महेशचंद्रा ने बताया कि टेली मानस मरीजों के लिए सुलभ व्यवस्था है, जिससे मरीज अपने अंदर की बातें खुलकर बता सकता है। जिससे वह अपने को हल्का महसूस करेगा और उपचार भी हो सकेगा।
जिला अस्पताल की साइको थेरिपिस्ट डॉ.नीता ने बताया कि टेली मानस द्वारा टेली मानसिक स्वास्थ्य सहायता और नेटवर्किंग सेवा के जरिए सभी को आसानी से मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इस सेवा को प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित और अधिकृत काउंसलर लोगों की सहायता करेंगे। उन्होंने मानसिक विकारों की अवस्था से गुजरने वालों से इस सेवा का लाभ उठाने की अपील की है। साथ ही बताया कि जिला अस्पताल के मनकक्ष में भी मानसिक विकारों से ग्रसित मरीजों की काउंसिलिंग की जाती है। गंभीर मरीजों को उपचार के लिए कानपुर या फिर उरई रेफर किया जाता है।