• जनपद में मौजूदा समय में एक भी कोरोना एक्टिव केस नहीं- सीएमओ
  • टीकाकरण की बेहतर स्थिति संक्रमण रोकने में मिली मदद – डीआईओ
  • दिसंबर से लेकर अब तक करीब आठ सौ संक्रमित हुए थे चिन्हित, सभी ठीक हुए

हमीरपुर
कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर से आखिरकार निजात मिल गई। जनपद में कोरोना एक्टिव केस शून्य हो गए हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। खास बात यह रही कि तीसरी लहर में एक भी इंसानी जान का नुकसान नहीं हुआ। हालांकि करीब आठ सौ के आसपास लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई थी, लेकिन ज्यादातर लोग लक्षणविहीन थे। जिन्हें विभाग ने होम आइसोलेशन में रखकर दवा किटें मुहैया कराई थी। कुछ गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भी लाया गया था।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके रावत ने बताया कि तीसरी लहर में ज्यादातर लक्षणविहीन मरीज ही मिले। इसलिए विभाग ने ऐसे संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखकर निगरानी की। इन्हें दवा किटें मुहैया कराई गई। रैपिड रेस्पॉन्स टीम (आरआरटी) भी लगातार इन संक्रमितों की निगरानी में लगी रही। उन्होंने बताया कि 19 मार्च को कोरोना संक्रमित आखिरी मरीज का भी होम आइसोलेशन ओवर हो गया। उन्होंने बताया कि दूसरी लहर से जो सबक मिले थे, उससे सीख लेते हुए विभाग ने तीसरी लहर में पूरी सजगता के साथ अपने कर्त्तव्यों को अंजाम दिया, जिसका नतीजा ये निकला कि एक भी कोरोना संक्रमित की इस लहर में मौत नहीं हुई।

जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि जनपद में दिसंबर 2021 में कोरोना की तीसरी लहर के केसों के मिलने की शुरुआत हुई थी। पहला मरीज सुमेरपुर ब्लाक के मोराकांदर गांव में मिला था। इसके बाद से जनपद में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया था। दिसंबर, जनवरी, फरवरी माह तक जनपद में करीब आठ सौ के आसपास कोरोना संक्रमित चिन्हित किए गए।

टीकाकरण बना अहम हथियार
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.महेशचंद्रा ने बताया कि जनपद में कोरोना संक्रमण पर काबू पाने में टीकाकरण ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 15 से 17 साल आयुवर्ग में 77450 लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 71021 को फर्स्ट और 30339 को दोनों डोज, 18 से 45 साल आयुवर्ग में 539360 के सापेक्ष 506242 को फर्स्ट और 360269 को दोनों डोज, 45 से 60 साल आयुवर्ग में 156499 लक्ष्य के सापेक्ष 194174 को फर्स्ट और 168592 को दोनों डोज, 60 साल के ऊपर के 101412 लक्ष्य के सापेक्ष 117509 को फर्स्ट और 104074 को दोनों डोज लगाए जा चुके हैं।