हमीरपुर: लक्ष्य से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर को लगी एहतियाती डोज
- विधानसभा चुनाव के दौरान कोरोना को लेकर बरती जा रही खास सतर्कता
हमीरपुर
जनपद में 20 फरवरी को विधानसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान के दौरान कोरोना को लेकर खास सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में लक्ष्य से अधिक फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोविड टीके की एहतियाती डोज लगाई जा चुकी है। इन फ्रंट लाइन वर्कर्स की चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है। इसके साथ ही लोगों को कोरोना से सुरक्षित बनाने को लेकर हर स्तर पर तैयारी की गई है। ग्रामीण क्षेत्र के बूथों पर आशा कार्यकर्ता, नगरीय क्षेत्र के बूथों पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा अन्य पर स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारियों की कोविड हेल्प डेस्क पर ड्यूटी लगाई गई है। इन्हें इस बारे में प्रशिक्षित भी किया जा रहा है।
जनपद में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने को लेकर 16 जनवरी 2021 से शुरू हुए टीकाकरण के दौरान 5180 फ्रंट लाइन वर्कर्स को चिन्हित किया गया था, इनमें स्वास्थ्य विभाग को छोड़कर अन्य सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी थे, जिन्हें कोरोना संक्रमण की रोकथाम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इन्हीं में से 5113 फ्रंट लाइन वर्कर्स को कोरोना की दोनों डोज लगाई जा चुकी है। इन्हीं फ्रंट लाइन वर्कर्स को अब चुनाव में भी ड्यूटी देनी है, लिहाजा ऐसे लोग जिनकी ड्यूटी लगी है उन्हें एहतियाती डोज लगाया जा रहा है। आम लोगों के लिए एहतियाती डोज की अवधि 39 सप्ताह या दूसरी डोज लगने के नौ माह बाद का समय रखा गया है, लेकिन चुनाव में ड्यूटी देने वालों को नब्बे दिन में एहतियाती डोज लगाई जा रही है। अब तक जिले में 6447 फ्रंट लाइन वर्कर्स को एहतियाती डोज लगाई जा चुकी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.एके रावत ने बताया कि बीते शुक्रवार को टीबी सभागार में नगरीय क्षेत्र की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मतदान केंद्रों पर कोविड हेल्प डेस्क की ड्यूटी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके अलावा ब्लाक में सभी आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड हेल्प डेस्क पर ड्यूटी को लेकर संबंधित ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (एमओआईसी) द्वारा प्रशिक्षित किया गया है।
कोविड हेल्प डेस्क पर ड्यूटी देने वालों को स्वयं मास्क लगाना होगा और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। प्रत्येक वोटर का सबसे पहले थर्मल स्कैनर से टेम्परेचर लिया जाएगा। टेम्परेचर 37 डिग्री सेंटीग्रेड से अधिक मिलता है तो मतदान करने से रोका जाएगा। ऐसे सभी मतदाताओं से शाम 5 से 6 बजे के बीच मतदान कराया जाएगा। सभी मतदाताओं को मतदान कक्ष में जाने से पूर्व ग्लब्स पहनाया जाएगा। उसी ग्लब्स को पहनकर वह ईवीएम मशीन के बटन दबाएंगे। मतदान करने के बाद उक्त ग्लब्स को बूथ के बाहर रखे पीले रंग के डिब्बे में डालना होगा। इस ग्लब्स को इधर-उधर नहीं फेंका जाना है। उन्होंने बताया कि चुनाव में ड्यूटी करने वालों को एहतियाती डोज भी लगाया जा रहा है। कोई भी कर्मचारी एहतियाती डोज से वंचित नहीं रहेगा।
जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अनिल यादव ने बताया कि चुनाव के चलते सभी मतदान कार्मिकों को भी फ्रंट लाइन वर्कर्स मानकर एहतियाती डोज लगाई गई है। मतदान प्रशिक्षण के दौरान अभी भी एहतियाती डोज लगाई जा रही है।
एहतियाती डोज के बाद मिली आयुष रक्षा किट
चुनाव ड्यूटी को लेकर तैयार शिक्षक अमित सिंह ने बताया कि उन्होंने एहतियाती डोज लग चुकी है। चुनाव का प्रशिक्षण भी पूरा हो चुका है। प्रशिक्षण वाले दिन ही आयुष रक्षा किट भी मिली है, जिसका प्रयोग वह कर रहे हैं। इसमें दवाओं के साथ ही इम्युनिटी बढ़ाने के लिए च्वाइनप्राश भी है। इसी प्रकार शिक्षक फैज आलम, सौरभ, शोभित तिवारी आदि भी एहतियाती डोज लेने के बाद चुनाव ड्यूटी को लेकर तैयार हैं।