हमीरपुर: स्वास्थ्य सेवाओं की अहम कड़ी आशा संगिनी
- आशा संगिनी के तीन दिवसीय क्षमता संवर्द्धन प्रशिक्षण का समापन
- टीबी सभागार में कुरारा, मौदहा और सुमेरपुर ब्लाक की आशा संगिनी का प्रशिक्षण
हमीरपुर
ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाली आशा संगिनी के क्षमता संवर्द्धन को लेकर स्थानीय टीबी सभागार में शुरू हुए तीन दिवसीय प्रशिक्षण का शुक्रवार को समापन हो गया। इस दौरान जनपद के तीन ब्लाक की आशा संगिनी और बीसीपीएम को स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न मुद्दों के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण के आखिरी दिन एसीएमओ/आरसीएच के नोडल अधिकारी डॉ.पीके सिंह ने कहा कि आशा संगिनी और आशा कार्यकर्ता की स्वास्थ्य सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रशिक्षण का उद्देश्य आशा संगिनी को नई जानकारी से अपडेट रखना है ताकि वह अपने कार्यों को फील्ड में और भी अच्छी तरीके से निभा पाएं।
जनपद विशेषज्ञ कम्युनिटी सुशांत सिंह ने बताया कि आशा संगिनी अपने क्षेत्र की प्रत्येक गर्भवती की प्रसव पूर्व होने वाली जांचें अवश्य करवाएं। गंभीर गर्भावस्था से गुजरने वाली महिलाओं को चिन्हित कर लें ताकि समय से उन्हें चिकित्सीय परामर्श मिलता रहे और सुरक्षित तरीके से उनका प्रसव हो जाए। प्रत्येक बुधवार और शनिवार को होने वाले ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस पर सभी तरह के टीकाकरण करें और महिलाओं, किशोरियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें।
डीसीपीएम मंजरी गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण में कुरारा, मौदहा और सुमेरपुर ब्लाक की 21 आशा संगिनी और तीन बीसीपीएम सुधीर साहू, श्यामबाबू यादव और अब्दुल शफीक ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। अब 14 से 16 मार्च तक दूसरे बैच की आशा संगिनी और बीसीपीएम का प्रशिक्षण होगा। इस मौके पर जिला वैक्सीन प्रबंधक सुरजीत मिश्रा भी मौजूद रहे।