हैमिलटन टेस्ट: शतक की ओर विलियम्सन
वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले दिन न्यूजीलैंड का स्कोर 2 विकेट खोकर 243 रन
नई दिल्ली। दुनिया भर में फैली महामारी कोरोना वायरस के बीच वेस्टइंडीज की टीम इस समय दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिये न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जिसका पहला मैच हैमिल्टन के सेडन पॉर्क में बुधवार से शुरू हुआ है। इस मैच में वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। होल्डर ने यह फैसला हैमिल्टन की हरी भरी पिच को देखकर लिया, हालांकि कैरिबियाई गेंदबाज इसका कोई खास फायदा नहीं उठा सके। पहले दिन का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड की टीम ने कप्तान केन विलियमसन की शानदार पारी के दम पर महज 2 विकेट खोकर 243 रन बना लिये हैं। कीवी टीम के लिये कप्तान केन विलियमसन शतक की ओर बढ़ रहे हैं और 97 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं वहीं रोस टेलर भी 31 रन बनाकर उनके साथ टिके हुए हैं।
हैमिल्टन टेस्ट के पहले दिन का खेल बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ। पिच और मौसम को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा था कि पहले दिन गेंदबाजों को खासा उछाल और स्विंग देखने को मिलेगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।
कैरिबियाई टीम ने दिन की अच्छी शुरुआत की और कीवी टीम के लिये हैमिल्टन में डेब्यू कर रहे विल यंग महज 5 रन बनाकर वापस पवेलियन भेज दिया। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन ने सलामी बल्लेबाज टॉम लैथम के साथ पारी को बढ़ाने का काम किया और दोनों खिलाड़ियों ने अपना-अपना अर्धशतक पूरा किया। न्यूजीलैंड के टॉम लैथम को 32वें ओवर में 45 रन के निजी स्कोर पर कैरिबियाई गेंदबाजों की गलती से जीवनदान मिला। जेसन होल्डर की गेंद पर लैथम विकेटकीपर शेन डोरिच के हाथों कैच हो गये थे लेकिन किसी भी खिलाड़ी की तरफ से अपील न करने के चलते उन्हें आउट नहीं दिया गया।
वहीं कैरिबियाई टीम पर यह जीवनदान काफी भारी पड़ा। केमार रोच ने टॉम लैथम को 86 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर कीवी टीम को दूसरा झटका दिया। वहीं दूसरे छोर पर केन विलियमसन ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाना जारी रखा और दिन के अंत तक 97 रन बना लिये और अपने शतक से महज 3 रन दूर हैं।
गौरतलब है कि इस पिच पर तीसरी चौथी पारी में रन बनाना आसान नहीं है, ऐसे में कीवी टीम ज्यादा से ज्यादा रन पहली पारी में बनाना चाहेगी ताकि वह इसका फायदा बाद में उठा सके। वहीं कीवी टीम को वेस्टइंडीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।
आपको बता दें कि अगर कीवी टीम दोनों सीरीज को क्लीन स्वीप करने में कामयाब रहती है तो वह पहली बार आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंच सकती है। वहीं अगर वह यह करने में कामयाब हो जाता है तो नये प्वाइंट सिस्टम के अनुसार अगले साल होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारत को पीछे छोड़कर न्यूजीलैंड क्वालिफाई कर जायेगा।