हल्द्वानी में लोगों को बेघर करना भाजपा सरकार का अमानवीय कार्य: मायावती
लखनऊ:
बुधवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने संगठन को मजबूत करने के लिहाज से समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने हल्द्वानी अवैध अतिक्रमण मामले को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने इसे बेहद अमानवीय और दुखद बताया. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उत्तराखण्ड के हल्द्वानी में बर्फीला मौसम होने के बावजूद अतिक्रमण हटाने के नाम पर हजारों गरीब और मुस्लिम परिवारों के घरों को उजाड़ कर उन्हें बेघर और बेआसरा करने का कार्य बेहद अमानवीय है.
उन्होंने कहा कि जनहितैषी सरकार का काम लोगों को रोजगार देना व उन्हें बसाना होता है, न कि उनके रोजगार छीनना और उन्हें उजाड़ना है. सरकार इस मामले में जरूर सकारात्मक कदम उठाये. मायावती ने यह भी कहा कि हल्द्वानी के पीड़ित लोगों की स्थिति का जायजा लेने के लिए वहां बसपा का एक प्रतिनिधीमंडल जाएगा.
समीक्षा बैठक के दौरान बसपा सुप्रीमो ने OBC आरक्षण को लेकर भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने बीजेपी को पिछड़ा विरोधी बताया. बसपा प्रमुख मायावती ने OBC आरक्षण को लेकर कहा कि यूपी निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के कानूनी तौर से नहीं लागू कर पाने के लिए यूपी सरकार ही पूरे तौर पर कसूरवार है.