हफ़ीज़ ने सिक्योरिटी फोर्सेज को जीत समर्पित कर न्यूज़ीलैण्ड को चिढ़ाया
तौक़ीर सिद्दीक़ी
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के प्रोफ़ेसर यानि आलराउंडर मोहम्मद हफ़ीज़ ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ मिली जीत को पाकिस्तान की सिक्योरिटी फोर्सेज के नाम समर्पित की है.
आपको मालूम ही होगा कि न्यूज़ीलैण्ड की टीम पिछले महीने पाकिस्तान के दौर पर थी, रावलपिंडी में वह कई प्रैक्टिस सेशन कर चुकी थी मगर जिस दिन मैच था तो उस दिन टीम होटल से निकली नहीं, न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट बोर्ड और उनकी सरकार ने पाकिस्तान का दौरा सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया। पाकिस्तान को न्यूज़ीलैण्ड के इस एकतरफा फैसले से न सिर्फ आर्थिक रूप से बहुत बड़ा नुकसान हुआ बल्कि उसकी साख पर भी बट्टा लगा.
बाद में न्यूज़ीलैण्ड के इस फैसले के कारण इंग्लैंड ने भी पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया था. तबसे पाकिस्तान के खिलाड़ी न्यूज़ीलैण्ड की इस हरकत से बहुत निराश और गुस्से में. इसीलिए विश्व कप शुरू होने से पहले कहा जा रहा था कि पाकिस्तान की टीम के लिए भारत के साथ साथ न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ मैच भी बहुत महत्वपूर्ण रहेगा क्योंकि इस मैच से पूरे पाकिस्तान की भावनाएं जुडी होंगी
प्रोफेसर मोहम्मद हफ़ीज़ का ट्वीट उसी की परिणीति है, हफ़ीज़ ने अंग्रेजी में ट्वीट कर कहा कि “यह जीत पाकिस्तान के सभी सिक्योरिटी फोर्सेज़ के नाम। वेल्डन बॉयज, इसी तरह मेहनत करते रहिये।”
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने अपने दूसरे मैच में न्यूज़ीलैण्ड को पांच विकेट से हराकर सेमी फ़ाइनल के लिए दावेदारी मज़बूत की है.