हैकर का दावा, आर्यन खान की चैट को मॉडिफाई करने के लिए मिला था 5 लाख रूपये का ऑफर
टीम इंस्टेंटखबर
मनीष भंगाले नाम के एक हैकर ने दावा किया है कि 6 अक्टूबर को आलोक जैन और शैलेश चौधरी नाम के दो शख्स ने उस से मुलाकात कर पूजा ददलानी के कॉल डिटेल निकालने और आर्यन खान की चैट को मॉडिफाई करने के लिए 5 लाख रुपए का ऑफर दिया था जिसे उसने ठुकरा दिया था.
इन दोनों ने प्रभाकर के नाम का एक डमी सिम कार्ड भी निकालने के लिए कहा था. बता दें कि मनीष भंगाले वही शख्स है जिसने कुछ सालों पहले यह दावा किया था कि बीजेपी के तत्कालीन मंत्री एकनाथ खडसे पाकिस्तान में मौजूद दाऊद के घर पर फोन से बातें किया करते थे. उसने एक लैंडलाइन नंबर भी शेयर किया था. मनीष भंगाले को इस मामले में गिरफ्तार किया गया था .
वहीं मामले में गवाह फ्लेचर पटेल ने बताया कि मुझे NCB की विजिलेंस टीम ने पूछताछ के लिए बुलाया था, मुझसे जाना गया कि क्या आर्यन केस में उस दिन मैं क्रूज रेड का हिस्सा था या वहां मौजूद था. फ्लेचर पटेल ने बताया कि मैं उस दिन मौके पर नहीं था, मैंने NCB को बता दिया है, मैं इससे पहले 2 से 3 केस में NCB का गवाह यानी पंच रहा हूं.