अब पंजाब में पार्क की दीवार लिखा गया ‘खालिस्तान जिंदाबाद’
टीम इंस्टेंटखबर
लगता है खालिस्तान का ज़हरीला सांप एकबार फिर फन उठा रहा है. पंजाब के फरीदकोट के आज एक पार्क की दीवार पर पेंट से ‘खालिस्तान जिंदाबाद’ लिखा पाया गया है. ये पार्क यहां के बाजीगर बस्ती में स्थित है.
पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही शिकायत दर्ज कर ली है. मामले में अधिक जानकारी देते हुए एसएसपी ने कहा, ‘हमारी टीम वहां पर है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. एफआईर भी दर्ज कर ली गई है. पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है, साथ ही नाका चेक पोस्ट भी बनाया गया है.’
इससे महज दो दिन पहले खबर आई थी कि मोहाली में हुए धमाका मामले का प्रमुख आरोपी निशान सिंह फरीदकोट से गिरफ्तार हुआ है.
निशान सिंह को फरीदकोट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पंजाब के मोहाली में पुलिस के खुफिया विंग के मुख्यालय पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड फायर किया गया था.
घटना के एक दिन बाद पुलिस ने वो लॉन्चर भी बरामद कर लिया, जिसे हमले में इस्तेमाल किया गया था. निशान सिंह तरनतारन जिले के कुल्ला गांव का रहने वाला है. उससे मोहाली धमाका मामले में उसकी भूमिका को लेकर पूछताछ की जाएगी. वो पहले से ही आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है.
निशान सिंह की गिरफ्तारी से पहले खुफिया ब्यूरो ने दूसरी खुफिया एजेंसियों और राज्य की पुलिस को ‘लश्कर-ए-खालसा’ समूह के गठन को लेकर चेतावनी दी है. ऐसा कहा जाता है कि ‘लश्कर-ए-खालसा’ सोशल मीडिया पर सक्रिय है और लोगों की भर्ती करता है. इसके साथ ही पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की सोशल मीडिया पर LeK के नाम से मौजूदगी है.