ज्ञानवापी मस्जिद विवाद: हिन्दू पक्ष की नयी दलील, शिवलिंग में जड़े थे हीरे, निकालने से पड़ीं दरारें
टीम इंस्टेंटखबर
हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने आज दावा किया कि ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में जो शिवलिंग मिला उसमें हीरे जेड हुए थे, जिसे कब्जे के बाद निकाल लिया गया, इसी वजह से शिवलिंग पर ऊपर की ओर दरार दिख रही हैं.
हरिशंकर जैन ने दावा किया, ‘मेरी जानकारी के मुताबिक जो ओरिजनल शिवलिंग था, वहां पर हीरे रखने की जगह बनी हुई थी. शिवलिंग के ऊपर जो स्थान बना है, वह हीरे रखने की जगह है. फव्वारे की बात तो लोगों को बेवकूफ बनाने की बात है. शिवलिंग के ऊपर हीरे रखने की जगह है, जहां से हीरे गायब हैं और यह पूरा-पूरा शिवलिंग है.’
हिंदू पक्ष के वकील हरिशंकर जैन ने कहा, ‘मैंने सुप्रीम कोर्ट में सबूतों के साथ 274 पेज का डॉक्यूमेंट जमा कर दिया है, जिसके आधार पर आज सुनवाई होगी. इस डॉक्यूमेंट में काशी क्या है? काशी का महत्व क्या है? की जानकारी है. काशी एक धार्मिक नगरी है, जिसे भगवान शिव ने बसाया था. पुराणों और शास्त्रों में इसका जिक्र है.’
इससे पहले कोर्ट कमिश्नर विशाल सिंह ने 12 पन्नों की सर्वे रिपोर्ट को कोर्ट में सब्मिट कर दिया था. सर्वे टीम की रिपोर्ट में जो कुछ कहा और बताया गया है वो प्राचीन मंदिर की मौजूदगी का इशारा करता है. स्पेशल सर्वे कमिश्नर विशाल सिंह की रिपोर्ट में कहा गया कि यहां शिवलिंग मौजूद है, यहां डमरू के चिन्ह, स्वस्तिक के निशान, कमल के फूल और त्रिशूल के चिन्ह हैं. याद रखिये रिपोर्ट कोर्ट में है और अभी बस दावे ही हैं.