राजस्थान के गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन
टीम इंस्टेंटखबर
राजस्थान के गुर्जर नेता किरोड़ी सिंह बैंसला का निधन हो गया. वे कई दिनों से बीमार थे. उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. बैंसला राजस्थान में गुर्जर आंदोलन का बड़ा चेहरा थे. हालांकि, बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे.
किरोड़ी लाल बैंसला भारतीय सेना में कर्नल रहे हैं. उनके नेतृत्व में 2007 में राजस्थान में गुर्जरों ने बड़ा आंदोलन किया था. यह आंदोलन गुर्जरों को राजस्थान में आरक्षण दिलाने के लिए किया गया था. वे गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख थे.
किरोड़ी लाल लंबे वक्त से बीमार थे. ऐसे में अभी उनके बेटे विजय बैंसला गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के प्रमुख बन गए हैं. किरोड़ी लाल कोरोना काल में दो बार संक्रमित भी हुए थे.
2007 में बैंसला के नेतृत्व में गुर्जरों का बड़ा आंदोलन हुआ था. इसके बाद 2015 में भी उनके नेतृत्व में बड़ा गुर्जर आंदोलन हुआ था. 25 दिन चले आंदोलन के बाद बैंसला के नेतृत्व में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ गुर्जर समुदाय की बैठक हुई थी. इसमें गुर्जरों को 5% आरक्षण देने का फैसला लिया गया था.