अमेरिका में अब गन कल्चर पर लगेगी लगाम, बना कानून
दिल्ली:
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन ने शनिवार को गन कंट्रोल कानून पर हस्ताक्षर कर दिया है। इस पर हस्ताक्षर करने के बाद राष्ट्रपति ने कहा कि यह कानून वास्तव में लोगों की जान की सुरक्षा करने में मददगार होगा। बता दें कि अमेरिका में गन कल्चर के कारण शूटिंग की घटनाएं अक्सर देखने को मिली हैं। यहां गन खरीदना किसी जनरल स्टोर पर कोई सामन खरीदने के बराबर है.
अमेरिका में साल 1791 में लोगों को बंदूक रखने का अधिकार दे दिया गया था। यहां के संविधान में बाकायदा यह जिक्र है कि देश की स्वाधीनता सुनिश्चित करने के लिए हथियार रखना और उसे लेकर चलना नागरिकों का अधिकार है।
हालांकि कई बार इस अधिकार के चलते कई मासूमों की जानें गई हैं। इस साल मई तक 212 शूटिंग की घटनाएं सामने आई थीं।इन घटनाओं में ज्यादातर मानसिक दिवालियापन के शिकार लोगों ने दूसरों की जाने ली हैं। ऐसे में यह नया कानून अमेरिका के लोगों को काफी राहत दे सकता है। ऐसे कानून की लंबे वक्त से अमेरिका में मांग उठ रही थी।