गुजरात टाइटंस की लगातार दूसरी जीत, डीसी की दूसरी हार
दिल्ली:
गुजरात टाइटंस ने मंगलवार को आईपीएल-2023 के मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरे 20 ओवर खेलकर आठ विकेट खोकर 162 रन बनाए। गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन इस टीम ने फिर भी 11 गेंदों में पहले चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
साईं सुदर्शन और डेविड मिलर गुजरात की जीत के हीरो रहे. मिलर और सुदर्शन ने जोरदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई। रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की। इन दोनों ने दो ओवर में 22 रन भी जोड़े थे। साहा को तीसरे ओवर की पहली गेंद पर एनरिक नॉर्खिया ने बोल्ड कर दिया। नॉर्खिया ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल को भी चलता किया। साहा और गिल दोनों ने 14-14 रन बनाए। खलील अहमद ने हार्दिक पंड्या को पांच रन से आगे नहीं जाने दिया। छठे ओवर की छठी गेंद पर खलील ने पांड्या को अपना शिकार बनाकर गुजरात को बड़ा झटका दिया.
मिलर ने अपना कौशल दिखाया और 16वें ओवर में मुकेश कुमार पर दो छक्के जड़े। सुदर्शन ने इसके बाद 17वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया। यहां से गुजरात की जीत साफ नजर आ रही थी और मिलर ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर दो रन लेकर टीम को जीत दिला दी. सुदर्शन ने 48 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 62 रन बनाए। मिलर 16 गेंदों पर 31 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और दो छक्के लगाए हैं।
इससे पहले मोहम्मद शमी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर दिल्ली को चौंका दिया. उन्होंने पहले पृथ्वी शॉ (7) और फिर मिशेल मार्श (4) के विकेट लिए। दिल्ली के कप्तान वॉर्नर एक छोर पर खड़े होकर गुजरात के लिए मुसीबत बन रहे थे, लेकिन अल्जारी जोसेफ ने वॉर्नर को बोल्ड कर गुजरात को बड़ा झटका दिया. वार्नर ने 32 गेंदों में सात चौकों की मदद से 37 रन बनाए। उनका विकेट 67 के कुल स्कोर पर गिरा। अगली ही गेंद पर जोसफ ने रिले रूसो को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। जोसफ की गेंद ऊंची उठी और रूसो के बल्ले से लगकर गली में राहुल तेवतिया के हाथों में चली गई. तेवतिया ने उनका शानदार कैच लपका।
इस बीच सरफराज ने विकेट पर अपने पैर जमा लिए थे लेकिन वह तेजी से रन नहीं बना पा रहे थे. अपना पहला आईपीएल मैच खेल रहे अभिषेक पोरेल ने दो शानदार छक्के लगाए और 11 गेंदों में 20 रन बनाए। इस युवा खिलाड़ी को राशिद खान ने बोल्ड किया. सरफराज भी राशिद का शिकार बने सरफराज ने 34 गेंदों में दो चौकों की मदद से 30 रन बनाए।
अंत में दिल्ली के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने टीम को राहत दी। उन्होंने 22 गेंदों में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 36 रन बनाए। उनकी इस पारी के दम पर टीम 162 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचने में सफल रही। वह आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी का शिकार बने। कुलदीप एक और नॉर्खिया चार रन बनाकर नाबाद रहे। गुजरात के लिए शमी ने चार ओवर में 41 रन देकर तीन विकेट लिए। इस दौरान उन्होंने 10 वाइड गेंदें फेंकी।