गुजरात टाइटंस ने RCB को 4 विकेट से हराया, कोहली के बल्ले से निकला पचासा
स्पोर्ट्स डेस्क
ब्रेबोर्न स्टेडियम में शनिवार को RCB के 171 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात की टीम ने आसानी से 4 विकेट पर 174 रन बनाकर 6 विकेट से मैच जीत लिया .
गुजरात के लिए एक बार फिर से राहुल तेवतिया संकटमोचक के रूप में नजर आए. उन्होंने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली. वहीं, मिलर ने उनका साथ दे देते हुए नाबाद 39 रन बनाए.
171 रन के स्कोर का पीछा करते हुए गुजरात ने अच्छी शुरुआत की. इस दौरान साहा और गिल ने पहले विकेट के लिए 51 जोड़े. खतरनाक होती इस साझेदारी को हसरंगा ने तोड़ा. उन्होंने साहा को 29 पर आउट कर दिया. उनके आउट होने के बाद गिल भी ज्यादा देर पिच पर नहीं रुक सके और 31 रन बना कर आउट हो गए.
टीम को इस दौरान अपने कप्तान हार्दिक पंड्या से काफी ज्यादा उम्मीदें थी लेकिन वो भी आज फ्लॉप हो गए. हार्दिक 3 रन बना कर शाहबाज का शिकार बने. इसके बाद एक बार फिर से टीम का स्कोर राहुल तेवतिया और डेविड मिलर ने आगे बढ़ाया. इस दौरान डेविड मिलर ने तेज़ी से रन बनाए. इस दौरान दोनों ही खिलाड़ियों नें 79 रन की मैच विनिंग पार्टनरशिप की. इस दौरान राहुल ने 25 गेंदों में नाबाद 43 रन की पारी खेली. वहीं, मिलर ने उनका साथ दे देते हुए नाबाद 39 रन बनाए.
इससे पहले विराट कोहली (58) और रजत पाटीदार (52) की विस्फोटक पारी की वजह से ब्रेबोर्न स्टेडियम में आईपीएल 2022 के 43वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने गुजरात टाइटंस को 171 रनों का लक्ष्य दिया. बैंगलोर ने 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 170 रन बनाए. टीम की ओर से कोहली और पाटीदार ने 74 गेंदों में 99 रनों की साझेदारी की.गुजरात की ओर से प्रदीप सांगवान ने दो विकेट चटकाए. वहीं, राशिद खान, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और लॉकी फर्ग्यूसन ने एक-एक विकेट लिया.