Gujarat Chunav: पूर्व पत्रकार को AAP ने बनाया गुजरात में सीएम उम्मीदवार
दिल्ली:
आम आदमी पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर आज एक अहम् एलान किया है, अभी तक यह सवाल पूछा जा रहा था कि गुजरात में AAP का सीएम चेहरा कौन होगा। आज आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने उसपर से पर्दा हटा दिया है और गुजरात में अपने सीएम चेहरे के रूप में ईसूदान गढ़वी के नाम की घोषणा की है. केजरीवाल ने सीएम चेहरे के लिए गुजरात के लोगों से राय मांगी थी , 29 अक्टूबर को सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने इसके लिए लोगों को 3 नवंबर तक का समय दिया था.
बता दें कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के चेहरे के लिए पाटीदार नेता गोपाल इटालिया, अल्पेश कथेरिया, कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए इंद्रनील राज्य गुरु, मनोज सुरथिया का नाम चल रहा था, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जनता द्वारा मांगी गई राय के आधार पर पूर्व पत्रकार ईशूदान गढ़वी के नाम की घोषणा कर दी है.
ईशुदान गढ़वी अभी आम आदमी पार्टी के नेशनल जॉइंट जनरल सेक्रेटरी हैं. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि गुजरात की 16 लाख 48 हजार 500 जनता ने अपनी राय दी है. गुजरात की 16 लाख से ज्यादा लोगों की राय के आधार पर उन्होंने फैसला लिया है. यहां की जनता ने ईशूदान गढ़वी को चुना है. इसलिए हमारी पार्टी का सीएम फेस वही होंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात बदलाव की तरफ बढ़ रहा है. AAP नया इंजन, नई उम्मीद है.
गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने बताया कि इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं.