GT ने RR को घर में घुसकर रौंदा
जयपुर:
आईपीएल 2023 में अपने खिताब का बचाव करते हुए गुजरात टाइटंस ने एक बार फिर चैंपियन टीम की तरह प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को बुरी तरह हरा दिया। पिछले सीजन के फाइनलिस्ट के बीच इस सीजन में यह दूसरी भिड़ंत थी, जिसमें हार्दिक पंड्या की टीम गुजरात ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया था। अफगानिस्तान की फिरकी जोड़ी राशिद खान और नूर अहमद गुजरात की इस जीत के सितारे रहे, जिनके सामने राजस्थान के बल्लेबाज टिक नहीं सके.
अभी कुछ हफ्ते पहले ही राजस्थान रॉयल्स ने अहमदाबाद जाकर गुजरात टाइटंस को उसी के मैदान पर तीन विकेट से हराया था. गुजरात ने भी उस हार का बदला राजस्थान से लिया। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान के खिलाफ अपने रिकॉर्ड में और सुधार किया। इस जीत तक पहुंचने के लिए गुजरात को केवल 14 ओवर (13.5) की जरूरत थी।
गुजरात के गेंदबाजों ने राजस्थान को महज 118 रन पर आउट कर इस जीत की नींव पहले ही तैयार कर ली थी. फिर भी बल्लेबाजों को अपना काम पूरा करना था। पहले छोटे स्कोर हासिल करने में होने वाली दिक्कत को देखते हुए यहां भी कुछ ऐसा ही होने की आशंका थी, लेकिन शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा की जोड़ी ने ऐसा नहीं होने दिया.
गिल और साहा ने 9.4 ओवर में 71 रन की साझेदारी की, जिससे जीत पक्की हो गई। गिल युजवेंद्र चहल का शिकार जरूर बने लेकिन राजस्थान की वापसी के लिए बहुत देर हो चुकी थी. तीसरे नंबर पर आए कप्तान हार्दिक पांड्या ने एडम जाम्पा के एक ओवर में लगातार चार गेंदों पर तीन छक्के और 1 चौका जड़कर सभी दरवाजे बंद कर दिए. गुजरात ने 14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जीत हासिल की।
जहां तक राजस्थान की पारी की बात है तो राशिद खान और नूर अहमद की स्पिन जोड़ी ने इसमें कहर बरपाया. हालांकि इससे पहले टीम अच्छी फॉर्म में दिख रही थी क्योंकि कप्तान संजू सैमसन विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे थे। जोस बटलर के जल्दी आउट होने के बाद आए सैमसन ने हार्दिक पर लगातार दो छक्के जड़े.
यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर वो टीम को आगे ले जा रहे थे, लेकिन यहां एक गलती ने हालात को उल्टा कर दिया. छठे ओवर की पहली ही गेंद पर एक गलतफहमी के चलते यशस्वी रन आउट हो गए और फिर अगले ही ओवर में सैमसन भी चलते बने. यहां से राजस्थान की पूरी पारी लड़खड़ा गई।
राशिद और नूर ने राजस्थानी बल्लेबाजों के बल्ले को चकमा देते हुए बोल्ड और एलबीडब्ल्यू कर अपना शिकार बनाया और 18वें ओवर में ही पूरी टीम को 118 रन पर ढेर कर दिया. राशिद ने 4 ओवर में केवल 14 रन दिए और 3 विकेट लिए, जबकि उनके जूनियर बाएं हाथ के स्पिनर नूर ने 2 शिकार किए। उनके अलावा मोहम्मद शमी, हार्दिक और जोश लिटिल को भी विकेट मिले.