शेयर बाज़ार में लौटी हरियाली, सेंसेक्स 640 अंक मजबूत
मुंबई: दिग्गज शेयरों में जमकर हुई खरीददारी के चलते आज सेंसेक्स 640 अंक मजबूत होकर 38708 के स्तर तक पहुंच गया. निफ्टी ने वापस 11400 का स्तर पा लिया. बाजार की इस तेजी के बीच निवेशकों की भी जमकर चांदी रही. महज कुछ घंटों के कारोबार में ही उनकी दौलत करीब 2 लाख करोड़ बढ़ गई. बैंक और फाइनेंशियल शेयरों के अलावा आटो शेयरों में भी अच्छी तेजी देखने को मिली है. इंडसइंड बैंक, बजाज आटो और बजाज फाइनेंस जैसे दिग्गज शेयरों में सबसे ज्यादा रिटर्न मिला.
आज सेंसेक्स करीब 640 अंक मजबूत होकर 38708 के स्तर पर पहुंच गया. इस स्तर पर बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 15732653 करोड़ पहुंच गया. जबकि बुधवार को बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 1,55,24,267.37 करोड़ था. कुल मिलाकर मार्केट कैप में करीब 2.08 लाख करोड़ का इजाफा हुआ.
ग्लोबल संकेतों की बात करें तो आज यह बाजार के लिए पॉजिटिव रहे हैं. राहत पैकेज की उम्मीद ने अमेरिकी बाजारों में बुधवार को तेजी रही है. नौकरियां फिर मिलने लगी हैं. यूएस में इस महीने प्राइवेट नौकरियां 749,000 बढ़ी हैं. फिलहाल बुधवार को डाउ जोंस में 329.04 अंकों यानी 1.20 फीसदी की तेजी रही और यह 27,782 के स्तर पर बंद हुआ. नैसडेक में 82.26 अंकों यानी 0.74 फीसदी की तेजी रही और यह 11,168 के स्तर पर बंद हुआ. S&P 500 इंडेक्स में 27.53 अंकों यानी 0.83 फीसदी की तेजी रही और यह 3,363 के स्तर पर बंद हुआ. गुरूवार को एसजीएक्स निफ्टी में भी तेजी रही है.