बर्गर किंग इंडिया की शानदार लिस्टिंग, पहले ही दिन लगभग 100 प्रतिशत मुनाफा
बर्गर किंग इंडिया की शेयर बाजार में शानदार लिस्टिंग हुई है. बर्गर किंग का शेयर 92 फीसदी प्रीमियम पर बीएसई पर लिस्ट हुआ. शेयर का इश्यू प्राइस 60 रुपये था, जबकि यह 55 रुपये बढ़कर 115 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. एनएसई पर भी शेयर 112 रुपये पर लिस्ट हुआ है. बर्गर किंग के IPO का प्राइस बैंड 59-60 रुपए प्रति शेयर तय हुआ था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर ही निवेशकों का पैसा करीब दोगुना हो गया है. बर्गर किंग के IPO का लॉट साइज 250 शेयरों का था. यानी निवेशकों को इसमें कम से कम 15000 रुपये लगाने थे.
बर्गर किंग के शेयरों में लिस्टिंग के बाद हल्की कमजोरी दिख रही है. शेयर करीब 2.5 फीसदी कमजोर होकर 108.40 रुपये के भा तक नीचे आया है. अभी शेयर लिस्टिंग से 2.3 फीसदी कमजोर होकर 112.70 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. वहीं इश्यू प्राइस से अभी भी 52.70 रुपये की बढ़त है. मौजूदा भाव पर कंपनी का मार्केट कैप 4,459.63 करोड़ रुपये है.
बर्गर किंग का आईपीओ 2 दिसंबर को खुलकर 4 दिसंबर को बंद हुआ था. इस दौरान इस इश्यू को 354 गुना बोलियां मिली थीं. बर्गर किंग का इश्यू इस साल यानी 2020 में सबसे ज्यादा सब्सक्राइब होने वाला दूसरा इश्यू है. इश्यू खुलने के 2 घंटे के भीतर ही 100 फीसदी सब्सक्राइब हो गया था. इस रिस्पांस को देखते हुए इसकी प्रीमियम पर लिस्टिंग होने की उम्मीद थी. कंपनी ने IPO का 10 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर के लिए अलग रखा था. वहीं 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था. जबकि बाकी का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व था.