महान सर्वकालिक फुटबॉलर डियागो माराडोना का निधन
दुनिया के प्रतिष्ठित फुटबॉलर डिएगो माराडोना का निधन हो गया है वे 60 साल के थे। कार्डियक अरेस्ट की वजह से उनका निधन हुआ। वे अर्जेंटीना में अपने घर पर ही थे। अपनी कप्तानी में माराडोना ने 1986 में अर्जेंटीना को फीफा फुटबॉल वर्ल्ड कप जिताया था। पिछले दिनों ही उन्होंने ब्रेन की सर्जरी कराई थी। इसके जरिए ब्लड क्लॉट यानी खून के थक्के को हटाया गया था। वे शराब भी काफी पिया करते थे. ऐसे में शराब की लत हटाने का भी इलाज किया जाना था।
माराडोना बार्सिलोना और नेपोली जैसे क्लब के लिए खेले हैं. इटली के क्लब नेपोली के लिए खेलते हुए उन्होंने टीम को दो सीरी ए खिताब जिताए थे।
माराडोना को अपने घर पर ही हार्ट अटैक आया था। दो सप्ताह पहले ही उन्हें ब्रेन में क्लॉट की वजह से सर्जरी करवानी पड़ी थी। कुछ दिनों पहले माराडोना का कोरोना टेस्ट हुआ था लेकिन उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
माराडोना को सर्वकालिक महान फुटबॉलर कहा जाता है। उन्होंने अर्जेंटीना को 1986 फुटबॉल वर्ल्ड कप जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। उनका करियर शानदार रहा। माराडोना ने बोका जूनियर्स, नेपोली और बार्सेलोना के अलावा अन्य क्लब के लिए भी खेले हैं। माराडोना को इंग्लैंड के खिलाफ 1986 के टूर्नामेंट में ‘हैंड ऑफ गॉड’ के लिए याद किया जाता है।