वायु प्रदूषण से सचेत करने के लिए ब्राज़ील से ग्रे बॉल पहुंचा लखनऊ
- 100% उत्तर प्रदेश अभियान के जिला फोरम ने थामी लखनऊ में स्वच्छ हवा सुनिश्चित करने की कमान
- शहर की साफ़ आबोहवा के लिए जिला फोरम ने ग्रे बॉल का उद्घाटन किया
- राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यनीति क्रियान्वयन करने की मांग के साथ ग्रे बॉल का उद्घाटन हुआ
- लखनऊ में साफ़ हवा सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यनीति ज़मीनी स्तर पर लागू हो
लखनऊ शहर के प्रतिष्ठित रूमी दरवाजा क्षेत्र में क्लाइमेट एजेंडा द्वारा संचालित 100% उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत एक कलात्मत प्रदर्शनी का आज उदघाटन किया गया. इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से एक विशालकाय ग्रे बाल को लखनऊ वासियों के अवलोकनार्थ अगले दस दिनों के लिए स्थापित किया गया. ग्रे बॉल मुख्य रूप से शहर में बढ़ाते वायु प्रदूषण के प्रति आम जन और सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का एक कलात्मत प्रयास है ताकि प्रदूषण के स्थायी समाधान के प्रति सभी मिल कर जरूरी कदम उठा सकें.
उदघाटन कार्यक्रम के दौरान क्लाइमेट एजेंडा की निदेशक एकता शेखर ने बताया कि इस कलात्मक कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले ब्राजील में की गयी, जब पिछले वर्ष उनके देश में वायु प्रदूषण की समस्या गहराने लगी थी. आम लोगों और सरकार के ध्यानाकर्षण के लिए इस ग्रे बॉल को ब्राज़ील समेत दुनिया के विभिन्न शहरों में लगाने के बाद अब यह लखनऊ वासियों को वायु प्रदूषण से बचने का पाठ पढ़ाने हमारे बीच आया है. एकता ने आगे बताया ” उत्तर प्रदेश के 18 शहर केंद्र सरकार द्वारा घोषित वायु प्रदूषण नियंत्रण कार्यक्रम में शामिल हैं. फिर भी, हाल ही में जारी सभी रिपोर्टों के अनुसार प्रदेश के सर्वाधिक जिले सबसे अधिक प्रदूषित जिलों में शामिल हैं. ग्रे बॉल की स्थापना का उद्देश्य आम जन से राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम के समयबद्ध अनुपालन की मांग करना है, ताकि न केवल हवा साफ़ हो बल्कि बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और बीमार लोगों समेत सभी नागरिकों की सेहत की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके.
उदघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के बतौर शामिल सौ प्रतिशत उत्तर प्रदेश अभियान के लखनऊ जिला फोरम सदस्यों ने बताया कि हमारा अभियान वायु प्रदूषण जैसे जरुरी विषय पर गंभीर एवं बेहद कलात्मक गतिविधियां आयोजित करता रहा है. पूर्व में लखनऊ के प्रतिष्ठित लालबाग़ इलाके में हमारे अभियान द्वारा कृत्रिम फेफड़ों की स्थापना की गयी थी, जो की 24 घंटे के भीतर ही प्रदूषण के कारण काला हो गया था. पुनः, इस ग्रे बॉल की गतिविधि के माध्यम से हम राज्य शासन और आम जनता को इस विषय पर जागरूक करने की कोशिश कर रहे हैं.
इसके साथ ही आज के कार्यक्रम में लखनऊ विश्वविद्यालय, शिया पी जी कॉलेज एवं अन्य संस्थानों से फाइन आर्ट्स के कलाकारों के द्वारा वायु की प्रदुषण की समस्या, प्रभाव एवं समाधान को समेकित करते हुए अपनी चित्रकरी का प्रदर्शन किया. जिसमे सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया.
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वायु प्रदूषण पर गठित जिला फोरम में सदस्य ज्ञान अवस्थी, तरन्नुम वसीम, ज़ैनब, मो० वसीम, अशोक कुमार, अखिलेश प्रताप के अलावा क्लाइमेट एजेंडा की टीम एवं लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्राएं एवं छात्र शामिल रहें.