भाजपा नेता रीता बहुगुणा की पोती की मौत, दिवाली की रात पटाखों झुलस गयी थी
लखनऊ: प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की 6 वर्षीय पोती की मौत हो गई है। रीता बहुगुणा जोशी के बेटे मयंक की बेटी किया दिवाली की रात पटाखे से झुलस गई थी, जिसके बाद उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
60 प्रतिशत झुलस गयी थी
रीता बहुगुणा जोशी की पोती हादसे के वक्त छत पर बच्चों के साथ खेल रही थी। इसी बीच पटाखे की चिंगारी से कपड़े में आग लग गई। इस हादसे में बच्ची 60 फीसदी झुलस गई थी, जिसके बाद नजदीक के हॉस्पिटल में इलाज कराया गया, लेकिन हालत बिगड़ने की वजह से 17 नवंबर को एयर एंबुलेंस से दिल्ली के मिल्ट्री हॉस्पिटल शिफ्ट किया जाना था, लेकिन इससे पहले ही बच्ची ने दम तोड़ दिया।
बच्चों के शोर में नहीं दिया किसी ने ध्यान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब बच्ची के कपड़ों में आग लगी, तो उसने शोर मचाना शुरू किया। घर वालों को लगा कि बच्चे आपस में खेलते हुए शोर मचा रहे हैं, तो किसी ने ध्यान नहीं दिया। कुछ देर बाद जब छत पर गए, तो देखा बच्ची गंभीर रूप से झुलस चुकी थी।