लखनऊ:
इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज, लखनऊ में सत्र 2023-24 में प्रवेशित विद्यार्थियों के लिए ट्रेनिंग एवं प्रेरक कक्षाएं आज से प्रारंभ हो गईं। इस अवसर पर कॉलेज के हकीम अजमल खां सेमिनार हॉल में नए छात्रों के लिए एक भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य छात्रों के स्वागत के साथ-साथ उन्हें यूनानी चिकित्सा पद्धति के प्रति आकर्षित करना, इसके प्रति प्रेरणा एवं आत्मविश्वास पैदा करना तथा एनसीआईएसएम, आयुष मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार उन्हें संवेदनशील बनाना एवं चिकित्सा शिक्षा प्रणाली से संबंधित सभी नियमों/विनियमों से अवगत कराना था।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मुख्य अतिथि के रूप में लीना जौहरी (प्रमुख सचिव, आयुष विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार) और विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर बदरुददुजा ख़ान (प्रिंसिपल, अजमल खान तिब्बिया कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़) की उपस्थिति थी। इसके अतिरिक्त इरम एजुकेशनल सोसाइटी के प्रबंधक डॉ. सैयद बज़्मी यूनुस, निदेशक इंजीनियर ख़्वाजा सैयद फ़ैज़ी यूनुस, सचिव इंजीनियर ख़्वाजा सैयद सैफ़ी यूनुस एवं कॉलेज की प्रबंध निदेशक डॉ. शाज़िया बेगम के साथ-साथ नव प्रवेशित छात्र और उनके अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्र/छात्राओं को “व्हाइट कोट” पहनाया गया तथा उन्हें “हिप्पोक्रेटिक ओथ” दिलाया गया।